फाइल फोटो
Apple ने अपने नए iPhone 17 को लॉन्च कर दिया है, जो कंपनी की मेन लाइनअप का अगला मॉडल है. इस बार Plus मॉडल की जगह Air मॉडल लाया गया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि iPhone 17 कमजोर है. बल्कि, यह अब तक का सबसे ज्यादा अपग्रेडेड बेस मॉडल है.
iPhone 17 में अब 6.3 इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और ProMotion टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है, यानी धूप में भी स्क्रीन बेहद क्लियर दिखेगी. पहली बार बेस मॉडल की डिस्प्ले क्वालिटी Pro मॉडल जैसी हो गई है.
तेज और पावरफुल प्रोसेसर
फोन में नया Apple A19 चिपसेट (3nm प्रोसेस) दिया गया है, जो पहले से तेज और ज्यादा एनर्जी-इफिशिएंट है. इसके साथ 8GB RAM दी गई है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग परफॉर्मेंस और भी स्मूद होगी. Apple का दावा है कि इसमें लंबे समय तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी मिलेगा.
कैमरा में जबरदस्त सुधार
iPhone 17 में अब दो 48MP कैमरे हैं. एक मेन और एक अल्ट्रा-वाइड है. लो-लाइट फोटोग्राफी, नाइट मोड और Dolby Vision HDR वीडियो रिकॉर्डिंग (4K60fps तक) की सुविधा दी गई है. सेल्फी कैमरा भी अपग्रेड होकर 18MP का हो गया है, जिसमें OIS और 4K वीडियो सपोर्ट मौजूद है.
डिज़ाइन में क्लासिक लुक बरकरार
जहां Pro मॉडल में नए ग्लास “विंडो” डिजाइन की आलोचना हो रही है, वहीं iPhone 17 में पुराना स्मूथ ग्लास बैक और एल्यूमिनियम फ्रेम बरकरार रखा गया है. यह दिखने में ज्यादा क्लीन और स्क्रैच-रेसिस्टेंट है.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 3692mAh बैटरी है, जो 25W फास्ट वायरलेस (MagSafe/Qi2) और PD3.2 वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है. सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है.
IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग (6 मीटर तक 30 मिनट)
5G, eSIM, Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC
सैटेलाइट के जरिए SOS और Find My फीचर
256GB स्टोरेज बेस वेरिएंट में ही