फाइल फोटो
बिग बॉस 19: शो अपने आख़िरी हफ्तों में पहुंच चुका है और घर के अंदर झगड़े, गुटबाजी और प्लानिंग-प्लॉटिंग अपने चरम पर हैं. पिछले हफ्ते घर में एक बड़ी कंट्रोवर्सी तब हुई जब तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने अपनी सीमा पार करते हुए अशनूर कौर को बॉडीशेम किया. दोनों ने अशनूर के वजन और लुक्स पर भद्दे कमेंट किए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर भारी नाराजगी देखने को मिली.
सलमान खान ने लगाई क्लास
वीकेंड का वार में सलमान खान ने तान्या और नीलम की जमकर क्लास लगाई. शो के प्रोमो में सलमान कहते दिखे, “तान्या और नीलम, आपने अशनूर के बारे में जो बातें कहीं, वे इतनी शर्मनाक हैं कि मैं उन्हें यहां दोहरा भी नहीं सकता.” उन्होंने आगे कहा, “आपको किसने हक दिया किसी के शरीर या रूप का मज़ाक उड़ाने का?”
जब सलमान ने दोनों से पूछा कि अब अशनूर के बारे में क्या सोचती हैं, तो नीलम बोलीं, “अच्छी लग रही हैं.” वहीं तान्या ने कहा, “प्रिंसेस लग रही हैं.” इस पर सलमान ने तंज कसते हुए कहा, “अब बोल क्यों नहीं रही हो? चुगली करते समय तो बहुत बोल रही थीं.”
इमोशनल हुईं अशनूर कौर
अपनी बॉडीशेमिंग पर अशनूर काफी भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि तान्या और नीलम को इस हरकत पर शर्म आनी चाहिए. अशनूर की आंखों में आंसू देखकर कई घरवाले भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने अशनूर के लिए सपोर्ट दिखाते हुए उन्हें “स्ट्रॉन्ग रहने” की सलाह दी.
अभिषेक बजाज पर भी गुस्से में सलमान
सलमान खान ने अभिषेक बजाज को भी लताड़ लगाई, जिन्होंने कुनिका सदानंद को “दादी अम्मा” कहकर ऐज शेम किया था. सलमान ने कहा कि किसी की उम्र या लुक्स पर टिप्पणी करना बेहद गलत है.
फैंस ने दिखाई अशनूर के प्रति हमदर्दी
21 साल की अशनूर कौर के फैंस ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #WeStandWithAshnoor ट्रेंड करवा दिया. कई टीवी सितारों ने भी उनके सपोर्ट में पोस्ट साझा किए. फैंस का कहना है कि “बॉडीशेमिंग जैसी चीजों को टीवी पर ग्लैमराइज नहीं किया जाना चाहिए.” शो का प्रोमो वायरल हो चुका है और दर्शक अब वीकेंड का वार के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ताकि देख सकें, सलमान खान अगली बार किसकी क्लास लगाएंगे.