Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

ऑफिस कंप्यूटर पर WhatsApp Web चलाया? आपकी सारी चैट और फाइल अब खतरे में!

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

Indian Govt Guidelines for WhatsApp Users: अगर आप ऑफिस के कंप्यूटर या लैपटॉप पर WhatsApp Web चलाते हैं, तो अब सावधान हो जाइए. सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि ऐसा करना आपके निजी चैट, फाइल और डेटा को खतरे में डाल सकता है.

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने लोगों को ऑफिस के कंप्यूटर और लैपटॉप पर WhatsApp Web इस्तेमाल करने से मना किया है. मंत्रालय की ओर से जारी सार्वजनिक सलाह में कहा गया है कि यह आदत न केवल आपकी निजी जानकारी को खतरे में डालती है, बल्कि आपके ऑफिस के पूरे नेटवर्क के लिए भी बड़ा साइबर रिस्क बन सकती है.

सरकार की सूचना सुरक्षा जागरूकता (ISEA) टीम के मुताबिक, भले ही काम के डिवाइस पर अपनी पर्सनल चैट और फाइल तक पहुंचना आसान और सुविधाजनक लगता हो, लेकिन इसके पीछे बड़ा खतरा छुपा है. दरअसल, WhatsApp Web का इस्तेमाल करने से आपके ऑफिस के एडमिनिस्ट्रेटर और आईटी टीम तक आपकी निजी बातचीत और पर्सनल फाइल पहुंच सकती हैं. यह डेटा लीक स्क्रीन मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर, मैलवेयर या ब्राउज़र हाइजैक जैसे तरीकों से हो सकता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, कई कंपनियां अब WhatsApp Web को संभावित साइबर हमले का जरिया मानने लगी हैं. यह मैलवेयर और फ़िशिंग अटैक का रास्ता खोल देता है, जिससे पूरा नेटवर्क हैक हो सकता है. इतना ही नहीं, ऑफिस का वाई-फाई इस्तेमाल करने पर भी कंपनियों को कर्मचारियों के पर्सनल फोन तक आंशिक पहुंच मिल सकती है, जिससे निजी डेटा खतरे में पड़ सकता है.

सरकार ने सलाह दी है कि अगर किसी वजह से ऑफिस के लैपटॉप पर WhatsApp Web इस्तेमाल करना जरूरी हो, तो कुछ सावधानियां जरूर बरतें. जैसे, अपनी डेस्क छोड़ने से पहले WhatsApp Web से तुरंत लॉग आउट करें, अनजान नंबर से आए लिंक या अटैचमेंट न खोलें, और अपनी कंपनी की पॉलिसी को अच्छे से पढ़ लें.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की यह चेतावनी ऐसे समय आई है, जब कार्यस्थलों पर साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि छोटी-सी लापरवाही भी कंपनी के गोपनीय डेटा और कर्मचारियों की निजता पर बड़ा खतरा बन सकती है.

सरकार ने चेतावनी दी है कि ऑफिस कंप्यूटर पर WhatsApp Web का इस्तेमाल निजी चैट, फाइल और डेटा को साइबर हमलों के खतरे में डाल सकता है, जिससे पूरे नेटवर्क को नुकसान पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें: क्या है 'हर घर तिरंगा' अभियान

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

14 Aug 2025 (Published: 14:34 IST)