पीएम मोदी ने बढ़ाई ट्रंप की टेंशन, जापान से 68 अरब डॉलर की डील कर सबको चौंकाया
इंसानियत शर्मसार! गुजरात में युवक ने बहन से किया बलात्कार, दी जान से मारने की धमकी
नाराज गर्लफ्रेंड जैसा है पाकिस्तान का हाल, अब वाघा बॉर्डर पर जलभराव के लिए भारत को बताया दोषी
Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पहले ही हफ्ते में ट्रोल, फैंस को नहीं भाए उनके बयान
Oppo Reno 14 5G Review: मिड-बजट स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस
क्यों अगस्त में जमकर बरस रहा है पानी? एक्सपर्ट ने किया क्लाइमेट चेंज का खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर का धमाकेदार डेब्यू, 16 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

डीपीएल में शॉट लगाते जूनियर सहवाग

डीपीएल में शॉट लगाते जूनियर सहवाग

Aaryav Sehwag in DPL 2025: करीब एक दशक बाद सहवाग नाम ने एक बार फिर 22 गज की पिच पर वापसी की. फर्क इतना था कि इस बार अरुण जेटली स्टेडियम में बल्लेबाजी करने उतरे दिग्गज वीरेंद्र सहवाग नहीं, बल्कि उनके बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग थे. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में आर्यवीर ने अपना डेब्यू किया और शुरुआत से ही अपनी पहचान का अहसास कराया.

आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने इस साल हुई नीलामी में 8 लाख रुपये खर्च कर खरीदा था. बुधवार (27 अगस्त) को जब उन्होंने पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में बल्लेबाजी की तो सबकी नजरें उन पर थीं. अपने पिता की तरह ही ओपनिंग करने उतरे आर्यवीर ने शुरुआत में थोड़ी सावधानी बरती. चौथी गेंद पर तीसरे मैन की ओर सिंगल लेकर खाता खोला, लेकिन तीसरे ओवर की शुरुआत होते ही उन्होंने अपने तेवर दिखाए. 

A brilliant debut by Aaryavir Sehwag in the Delhi Premier League! 🏏

Aaryavir Sehwag | East Delhi Riders | Central Delhi Kings | Anuj Rawat | Jonty Sidhu | #DPL2025 #DPP #AdaniDPL2025 #Delhi pic.twitter.com/Dxs5E2uFqu

— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 27, 2025

नवदीप सैनी को पर बाउंड्री मार दिखाया दम
अनुभवी तेज गेंदबाज नवदीप सैनी की पहली ही गेंद को उन्होंने कवर के ऊपर से चौके के लिए भेजा. इसके बाद अगली ही गेंद पर ट्रैक छोड़कर एक्स्ट्रा कवर और लॉन्ग-ऑफ के बीच जोरदार शॉट खेला. आर्यवीर ने पारी के चौथे ओवर में लगातार दो चौके लगाकर सबको हैरान कर दिया. बाएं हाथ के स्पिनर रौनक वाघेला के खिलाफ उन्होंने पहले थर्ड मैन की दिशा में चौका जड़ा और फिर लॉन्ग-ऑन के ऊपर से शॉट खेला. हालांकि, इसी ओवर में वे आउट भी हो गए. आर्यवीर ने 16 गेंदों में 22 रन की पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल रहे.

डोमेस्टिक क्रिकेट आर्यवीर ने की धमाकेदार एंट्री
दिल्ली की इस नई प्रतिभा ने हाल ही में जूनियर क्रिकेट में भी जोरदार प्रदर्शन किया था. पिछले साल आर्यवीर सहवाग ने दिल्ली की ओर से वीनू मांकड़ ट्रॉफी में डेब्यू किया था, जहां टीम की 6 विकेट की जीत में उन्होंने 49 रन बनाए. इसके बाद कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 229 गेंदों में नाबाद 200 रन ठोके, जिसमें 34 चौके और 2 छक्के शामिल थे. अगले ही दिन उन्होंने 297 रनों की पारी खेलकर ट्रिपल सेंचुरी से चूक गए.

आर्यवीर सहवाग का यह डेब्यू बताता है कि सहवाग परिवार का क्रिकेट से रिश्ता आने वाले समय में और गहराएगा. मैदान पर उनके स्ट्रोक प्ले में पिता वीरेंद्र सहवाग की झलक साफ दिखाई दी. दिल्ली प्रीमियर लीग में यह आगाज न सिर्फ उनके करियर के लिए बड़ी शुरुआत है बल्कि फैंस के लिए भी संकेत है कि एक बार फिर "सहवाग" नाम क्रिकेट के मैदान पर छाने वाला है.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की दहलीज पर सरफराज! हरियाणा के खिलाफ बुच्ची बाबू में ठोका तूफानी शतक

Bindass Bol Dil Se

Written by: Raihan

27 Aug 2025 (Published: 23:29 IST)