मैच में शाट लगाते सरफराज खान (फाइल फोटो)
Sarfaraz Khan in Buchi Babu Tournament: मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में रन बरसाने वाले सरफराज खान का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है. 27 साल के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मंगलवार को बुच्ची बाबू इनविटेशनल टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए एक और शानदार शतक जड़ दिया. यह शतक उन्होंने तीसरे सत्र में मात्र 99 गेंदों में पूरा किया, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली का एक और उदाहरण है.
सरफराज ने शतक पूरा करने के लिए हरियाणा के गेंदबाज ईशांत भारद्वाज की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. शतक पूरा करने के बाद उन्होंने हेलमेट उतारकर दर्शकों और टीम के साथियों का अभिवादन किया. हालांकि, वह ज्यादा देर टिक नहीं सके और 111 रन बनाकर पार्थ वत्स की गेंद पर आउट हो गए.
यह सरफराज का इस सीजन का दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में TNCA XI के खिलाफ नाबाद 138 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े थे. दोनों पारियों में सरफराज ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए और गेंदबाजों को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया.
हरियाणा के खिलाफ खेली गई पारी में सरफराज को बल्लेबाजी के दौरान क्रैम्प्स भी आए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मजबूती से खेलते रहे. इस जुझारूपन और निरंतर प्रदर्शन से उन्होंने टीम इंडिया के चयनकर्ताओं, खासकर चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और नए मुख्य कोच गौतम गंभीर को एक मजबूत संदेश भेजा है.
गौरतलब है कि सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में मौका नहीं मिला था. लेकिन अब जब भारत की घरेलू सीरीज 2 अक्टूबर से वेस्ट इंडीज और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही है, तो उनके प्रदर्शन को नजरअंदाज करना चयनकर्ताओं के लिए आसान नहीं होगा. सरफराज खान फिलहाल जिस लय में हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी वापसी की दहलीज पर खड़े हैं.
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की 7 बेटियों का जलवा, भारत की U-17 टीम में चयन