Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
गुड़मार: डायबिटीज के मरीजों के लिए चमत्कारी जड़ी-बूटी, मीठे की क्रेविंग को भी करे कंट्रोल
सिर्फ 5 मिनट का भुजंगासन, पेट की चर्बी गायब और पाचन बेहतर!
दिल्ली में इन वाहनों की एंट्री पर रहेगी रोक, प्रदूषण नियंत्रण का नया आदेश आज से लागू
‘नचनिया-मुजरा’ विवाद से बिहार चुनाव में घमासान - कांग्रेस vs बीजेपी, ज्योति बनाम खेसारी, निरहुआ बोले ‘बाप को मत सिखा बेटा’
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

बिग बॉस 19 में हाई वोल्टेज ड्रामा; अमाल मलिक ने फरहाना की प्लेट फेंकी, सलमान ने लगाई क्लास

File

फाइल फोटो

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक के बीच तीखा झगड़ा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया.

दरअसल, टास्क में घरवालों को अपने परिवार की चिट्ठी मिली थी. इसी दौरान फरहाना ने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी, ताकि वो खुद कप्तान बनने की रेस में आगे निकल सकें. नीलम की आंखों में आंसू आ गए और घरवाले फरहाना पर बरस पड़े.

इसके बाद अमाल मलिक गुस्से में फरहाना के पास पहुंचे, जो उस वक्त खाना खा रही थीं. अमाल ने ताना मारते हुए कहा, “ऐसा काम करने के बाद भी तुम खा कैसे सकती हो?” फरहाना ने पलटकर जवाब दिया, जिससे अमाल आगबबूला हो गए. उन्होंने फरहाना की प्लेट छीनकर फेंक दी और कुछ भद्दे कमेंट्स भी कर दिए.

 pic.twitter.com/p7kAO4m1a7

October 18, 2025

यह वाकया देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए. ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने भी अमाल की क्लास लगाई. इसी बीच अमाल के पिता डब्बू मलिक घर में आए और बेटे को समझाया कि किसी महिला से इस तरह पेश आना गलत है. पिता की बात सुनकर अमाल इमोशनल हो गए.

वहीं, फरहाना की मां का वीडियो मैसेज भी दिखाया गया. मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, क्योंकि वो दिल से गेम खेल रही है. अपनी मां की आवाज सुनकर फरहाना फूट-फूटकर रोने लगीं. शो में एक और सरप्राइज तब आया जब शहनाज गिल ने अपने भाई शहबाज के लिए मैसेज भेजा. इसके अलावा सिंगर शान भी घरवालों के लिए स्पेशल दिवाली गिफ्ट लेकर आए.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

19 Oct 2025 (Published: 11:46 IST)