फाइल फोटो
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस 19 के घर में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. कैप्टेंसी टास्क के दौरान फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक के बीच तीखा झगड़ा हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया.
दरअसल, टास्क में घरवालों को अपने परिवार की चिट्ठी मिली थी. इसी दौरान फरहाना ने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी, ताकि वो खुद कप्तान बनने की रेस में आगे निकल सकें. नीलम की आंखों में आंसू आ गए और घरवाले फरहाना पर बरस पड़े.
इसके बाद अमाल मलिक गुस्से में फरहाना के पास पहुंचे, जो उस वक्त खाना खा रही थीं. अमाल ने ताना मारते हुए कहा, “ऐसा काम करने के बाद भी तुम खा कैसे सकती हो?” फरहाना ने पलटकर जवाब दिया, जिससे अमाल आगबबूला हो गए. उन्होंने फरहाना की प्लेट छीनकर फेंक दी और कुछ भद्दे कमेंट्स भी कर दिए.
October 18, 2025
यह वाकया देखकर सभी कंटेस्टेंट्स हैरान रह गए. ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान ने भी अमाल की क्लास लगाई. इसी बीच अमाल के पिता डब्बू मलिक घर में आए और बेटे को समझाया कि किसी महिला से इस तरह पेश आना गलत है. पिता की बात सुनकर अमाल इमोशनल हो गए.
वहीं, फरहाना की मां का वीडियो मैसेज भी दिखाया गया. मां ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, क्योंकि वो दिल से गेम खेल रही है. अपनी मां की आवाज सुनकर फरहाना फूट-फूटकर रोने लगीं. शो में एक और सरप्राइज तब आया जब शहनाज गिल ने अपने भाई शहबाज के लिए मैसेज भेजा. इसके अलावा सिंगर शान भी घरवालों के लिए स्पेशल दिवाली गिफ्ट लेकर आए.