फाइल फोटो
Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में इस समय मानसून का असर अलग-अलग तरह से दिखाई दे रहा है. कहीं लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, तो वहीं कई राज्यों में अभी भी उमस और गर्मी से लोग परेशान हैं. राजधानी दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ी राज्यों और दक्षिण भारत तक मौसम की स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है. आइए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से राहत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. हल्की से मध्यम बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने बताया कि आज भी दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. दिनभर धूप-छांव का खेल चलता रहेगा, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है.
उत्तर प्रदेश का जानें हाल
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में जहां मानसून सक्रिय है और लगातार बारिश हो रही है, वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक बारिश कमजोर रही है. यहां के लोग उमस और चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अब मौसम में बदलाव होने वाला है. 18 अगस्त से अगले 72 घंटों तक कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, 21 अगस्त से पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय है. लगातार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही भूस्खलन और सड़क अवरुद्ध होने जैसी घटनाओं के मद्देनज़र लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यहां बादल फटने की घटनाओं ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
राजस्थान में फिर सक्रिय हुआ मानसून
राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से बारिश कमजोर पड़ गई थी, जिसके चलते तेज धूप और गर्मी का असर दिखाई दे रहा था. लेकिन अब मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि राज्य में मानसून फिर से सक्रिय हो गया है. आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिल सकती है.
कर्नाटक और केरल में भारी बारिश का अंदेशा
दक्षिण भारत के राज्यों में भी मानसून तेज हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 18 अगस्त को तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अति भारी वर्षा हो सकती है. इसके अलावा, 18 से 20 अगस्त के बीच केरल और माहे में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.