फाइल फोटो
Delhi NCR Weather:भारत में मॉनसून का मौसम इस समय अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग रंग दिखा रहा है. कहीं झमाझम बारिश लोगों को राहत दे रही है, तो कहीं बारिश न होने से उमस और गर्मी से हाल बेहाल है. मौसम विभाग (IMD) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना एक नया निम्न दबाव क्षेत्र आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बारिश का कारण बन सकता है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों में लोग उमस और गर्मी से जूझ रहे हैं. आइए जानते हैं किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
जानें दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और एनसीआर में मॉनसून की बारिश फिलहाल गायब है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में बादल तो छाए हैं लेकिन बारिश नहीं हो रही. इसी वजह से उमस लगातार बढ़ रही है. सोमवार को पूरे दिन धूप और नमी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इससे गर्मी से बहुत ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. अगले कुछ दिनों तक यहां मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश में तीन दिन और झेलनी होगी गर्मी
उत्तर प्रदेश में इस समय भीषण गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. कहीं-कहीं पर बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक प्रदेश में गर्मी और उमस से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि 23 और 24 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि तीन दिन बाद बारिश का जोरदार दौर लौट सकता है और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
बिहार में बारिश की कमी से बढ़ी उमस
बिहार में पिछले 24 घंटों में कुछ जगहों पर 7 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है लेकिन पूरे राज्य में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. इसी वजह से उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. पटना और आसपास के जिलों में सोमवार को तापमान सामान्य से ऊपर रहा. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों तक यही स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 20 से 24 अगस्त के बीच बिहार में भारी बारिश की संभावना है. यानी फिलहाल लोगों को उमस सहनी पड़ेगी, लेकिन कुछ दिनों बाद तेज बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है.
उत्तराखंड में फिलहाल धीमी बारिश, लेकिन अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बीते दिनों हुई भारी बारिश से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ था. फिलहाल वहां बारिश की रफ्तार धीमी पड़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. आज यानी मंगलवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. देहरादून में सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे, दोपहर के बाद हल्की धूप निकली और शाम को हल्की ठंडी हवाओं ने राहत दी. हालांकि रात के समय फिर से बादल मंडराने लगे और बारिश के आसार बन गए.
देशभर में मॉनसून का हाल
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव क्षेत्र अगले 12 घंटों में और गहराएगा. इसके असर से दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में आज दोपहर तक भारी बारिश हो सकती है. साथ ही, दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत में भी मॉनसून सक्रिय रहेगा. अगले कुछ दिनों तक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है.
कब तक रहेगा यह मौसम?
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगस्त का तीसरा हफ्ता कई राज्यों के लिए भारी बारिश वाला साबित हो सकता है. जहां दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार जैसे राज्यों में अभी उमस बनी रहेगी, वहीं दक्षिण और मध्य भारत में झमाझम बारिश लोगों को राहत देगी. हालांकि भारी बारिश के चलते बाढ़ और जलभराव की स्थिति भी पैदा हो सकती है.