Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

दिल्ली में बारिश से जलभराव और ट्रैफिक जाम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

File

फाइल फोटो

Delhi Weather Update: शनिवार को दिल्ली में हुई मध्यम से तेज बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत भी दी और परेशानी भी. एक तरफ गर्मी से परेशान लोगों ने मौसम का मज़ा लिया, वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, रविवार को भी गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. विभाग ने राजधानी और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है.

कितनी हुई बारिश?
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, सफदरजंग वेदर स्टेशन पर शाम 5:30 बजे तक 24.8 मिमी बारिश दर्ज की गई. लोधी रोड पर 27 मिमी पानी बरसा. पालम इलाके में 16.5 मिमी बारिश हुई. बारिश के चलते शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा.

जलभराव और ट्रैफिक जाम से बढ़ी मुश्किलें
बारिश के कारण उत्तर, मध्य, दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया. निचले इलाकों और मुख्य सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को लंबा जाम झेलना पड़ा. लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को उनके कंट्रोल रूम में कम से कम 10 जलभराव की शिकायतें मिलीं. अधिकांश मामलों में एक घंटे के भीतर पानी निकाल दिया गया, लेकिन लोगों को तब तक जाम और परेशानी झेलनी पड़ी.

मौसम विभाग की चेतावनी
आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि भारी बारिश और तेज हवाओं से यातायात जाम और सड़कों पर फिसलन हो सकती है. बागानों और खेतों की फसलें प्रभावित हो सकती हैं. कच्चे मकान, झुग्गी-झोपड़ियां और कमजोर दीवारें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो सकती हैं. विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि जहां तक संभव हो, घर के अंदर ही रहें. खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें. पेड़ों के नीचे शरण न लें और बिजली के तारों से दूर रहें. जलभराव वाले इलाकों और खुले विद्युत पोल के पास खड़े न हों.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

24 Aug 2025 (Published: 10:50 IST)