फाइल फोटो
बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है, और शो के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स के छिपे हुए राज भी सामने आ रहे हैं. ताजा एपिसोड में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने सिंगर अमाल मलिक को कैमरे पर एक्सपोज कर दिया. दोनों शो में आने से पहले करीबी दोस्त रह चुके हैं, जिसे अब तक उन्होंने छिपाकर रखा था.
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि मालती ने अमाल की पोल खोल दी. इस पर अमाल बोले, "मालती जी, मंडली बैठाकर हमारी बातें कर रही हो, दुनिया को दिखाना चाहती हो कि मैं बेवकूफ हूं?" लेकिन मालती ने जवाब दिया, "अमाल, मेरे पापा तक को पता है कि हम कब और कहां मिले थे, तुम कैमरे पर झूठ क्यों बोल रहे हो?"
मालती का दावा है कि अमाल ने उन्हें पहले बैठाकर चार गाने सुनाए थे, जबकि अमाल ने कहा कि वो बस 10 मिनट के लिए मिले थे. मालती ने झल्लाकर कहा, "हम पार्टी में नहीं मिले थे, ये नैरेटिव मैंने ही बताया था. घरवालों को भी पहले से शक था कि अमाल और मालती के बीच कुछ खास रिश्ता है.
फरहाना भट्ट ने भी शो में कहा था कि अमाल का मालती के लिए सॉफ्ट कॉर्नर है. मालती अक्सर अमाल के कपड़े, चश्मा और हेयरबैंड भी इस्तेमाल करती नजर आईं. अब ये साफ है कि दोनों एक-दूसरे को शो से पहले से जानते हैं, लेकिन ये रिश्ता दोस्ती का था या कुछ ज्यादा, इसका खुलासा आने वाले दिनों में हो सकता है.