(फाइल फोटो)
Delhi Rain News Today: दिल्ली-एनसीआर में शनिवार (9 अगस्त) सुबह आसमान से आफत बरसी. रातभर हुई तेज बारिश ने राजधानी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया और सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली और पूरे दिल्ली एनसीआर में मौसम सुहावना हो गया.
वहीं, दूसरी तरफ जलजमाव और भारी ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दीं. राजधानी के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं और मौसम विभाग ने दिनभर के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है. देर रात से शुरू हुई बारिश अभी तक जारी है. एक्सपर्ट की मानें तो बारिश से दिल्ली के प्रदूषण में सुधार हो सकता है.
राजधानी के कई इलाकों में जलजमाव
तेज बारिश के कारण शास्त्री भवन, आरके पुरम, मोती बाग और किदवई नगर समेत कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. पंचकुइयां मार्ग, मिंटो रोड और मथुरा रोड जैसे प्रमुख मार्गों पर पानी भर गया, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया है. यहां तक कि भारत मंडपम के गेट नंबर 7 पर भी पानी भरने की सूचना मिली है.
दिल्ली में रेड अलर्ट, NCR में भी खतरे की घंटी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के उत्तर, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और मध्य हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही गाजियाबाद में रेड और गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में येलो अलर्ट घोषित किया गया है. इसका मतलब है कि इन इलाकों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने और गरज के साथ तेज हवाओं की संभावना है.
हरियाणा में भी बारिश की चेतावनी
केंद्रीय राजधानी से सटे पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी बारिश की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया. हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यहां मध्यम से भारी बारिश के साथ तूफान की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने सोहना, नूंह, रोहतक, सोनीपत और औरंगाबाद जैसे क्षेत्रों में भी बारिश की संभावना जताई है.
हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट
पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. यहां बीते एक हफ्ते से जारी बारिश पर गुरुवार को कुछ राहत मिली थी, लेकिन उसके बाद फिर बारिश शुरू हो गई. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों के लिए 11 और 12 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है. अगले कुछ दिनों तक पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश जारी रह सकती है.
कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी,
IMD ने सोशल मीडिया पर भी चेतावनी जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम की जानकारी लगातार चेक करते रहें. प्रशासन ने जलभराव वाले इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है और रेस्क्यू टीमें सतर्क हैं.
देश दुनिया की लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए विजिट करें https://bindaasboldilse.com/