फाइल फोटो
Xiaomi ने इस साल अपने फ्लैगशिप फोन में एक बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने Xiaomi 16 सीरीज को पूरी तरह छोड़कर सीधे 17 सीरीज लॉन्च की है. इसका साफ मतलब है कि Xiaomi अब iPhone 17 सीरीज से सीधी टक्कर लेना चाहती है.
नई Xiaomi 17 Pro और 17 Pro Max का डिजाइन iPhone जैसा दिखता है, लेकिन इसमें एक बड़ा ट्विस्ट है. फोन के पीछे एक सेकेंडरी OLED स्क्रीन दी गई है. यह स्क्रीन कैमरा मॉड्यूल के पास है और इसका साइज 2.9 इंच है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 3500 निट्स ब्राइटनेस के साथ बेहद शार्प है.
स्क्रीन 6.9 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Dolby Vision, HDR10+ और 120Hz सपोर्ट है. फोन का डिज़ाइन शानदार है. Dragon Crystal Glass 3, एल्यूमिनियम फ्रेम, और IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो यह पहला फोन है जिसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 (3nm) प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही बेस वैरिएंट में ही 512GB स्टोरेज और 12GB RAM मिलती है. फोन Android 16 आधारित HyperOS 3 पर चलता है.
कैमरा सेटअप में तीन 50MP लेंस हैं. मुख्य कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ), 5x टेलीफोटो लेंस, और अल्ट्रा-वाइड कैमरा. फ्रंट कैमरा भी अब 50MP का है, जो पहले से काफी बेहतर है. यह फोन 8K वीडियो रिकॉर्डिंग, HDR10+, और Dolby Vision सपोर्ट करता है.
सबसे बड़ा अपग्रेड इसकी बैटरी में है. अब इसमें 7500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Xiaomi 17 Pro Max एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें डिज़ाइन, परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी, हर चीज़ प्रीमियम लेवल की है. यह फोन न सिर्फ iPhone 17 को टक्कर देगा, बल्कि Android दुनिया में नया स्टैंडर्ड सेट करने की क्षमता रखता है.