फाइल फोटो
WhatsApp Message Summary Feature: मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) समय-समय पर अपने यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है. अब कंपनी ने ऐसा फीचर लॉन्च किया है, जो लंबी चैट्स को पढ़ने का झंझट कम कर देगा. इस नए फीचर का नाम है WhatsApp Message Summary. यह एआई (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से काम करता है और आपके अपठित मैसेज का छोटा-सा सारांश दिखाता है.
क्या है WhatsApp Message Summary फीचर?
WhatsApp का यह नया फीचर उन लोगों के लिए है, जिन्हें दिनभर में ढेरों मैसेज मिलते हैं और समय की कमी के कारण वे उन्हें तुरंत नहीं पढ़ पाते. जब आप चैट दोबारा खोलते हैं, तो यह फीचर आपके अपठित मैसेज को शॉर्ट कर देता है और उनका संक्षिप्त सारांश दिखाता है. इससे आप आसानी से समझ सकते हैं कि बातचीत किस बारे में चल रही थी. कंपनी का कहना है कि यह फीचर Meta AI पर आधारित है और फिलहाल केवल चुनिंदा क्षेत्रों में उपलब्ध है. अभी यह केवल अंग्रेज़ी भाषा को सपोर्ट करता है.
WhatsApp ने दी सुरक्षा की गारंटी
यूज़र्स की सबसे बड़ी चिंता होती है उनकी प्राइवेसी. व्हाट्सएप ने साफ किया है कि Message Summary के बावजूद आपकी चैट्स E2EE (एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन) से सुरक्षित रहती हैं. हालांकि, मैसेज को सारांश में बदलने के लिए इन्हें कंपनी के Private Processing Server पर भेजा जाता है. कंपनी का दावा है कि यह सर्वर एक तरह का सुरक्षित क्लाउड वातावरण है, जहाँ कोई भी इंसान, यहां तक कि Meta और WhatsApp भी आपके मैसेज तक पहुंच नहीं सकता. यानी AI मैसेज को प्रोसेस तो करता है, लेकिन किसी को असली कंटेंट नहीं दिखता.
डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होता है यह फीचर
1. WhatsApp ने बताया कि यह फीचर अपने-आप एक्टिवेट नहीं होता. यानी, जब तक आप खुद चाहें, यह आपके अकाउंट में शुरू नहीं होगा.
2. Message Summary को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को ऑप्ट-इन करना पड़ेगा.
3. यह भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि फीचर इस्तेमाल करने के लिए फोन का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है.
4. सारांश चैट में कुछ समय के लिए दिखाई देता है और फिर गायब हो जाता है.
iPhone और Android पर कैसे इस्तेमाल करें WhatsApp Message Summary?
⦁ अगर आप इस नए फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.
⦁ सबसे पहले अपने iPhone या Android फोन पर WhatsApp खोलें.
⦁ किसी ऐसी चैट को चुनें (ग्रुप या पर्सनल), जिसमें कई अपठित मैसेज हों.
⦁ चैट में जो डिवाइडर दिखाई देता है, जहां लिखा होता है, “{संख्या} unread messages” उस पर टैप करें.
⦁ अब आपको उसी चैट विंडो में उन मैसेज का सारांश दिखाई देगा.
WhatsApp में Private Processing कैसे ऑन या ऑफ करें?
Message Summary फीचर को काम करने के लिए “Private Processing” का ऑन होना जरूरी है. इसे ऐसे सक्षम करें.
1. अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.
2. Settings में जाएं.
3. फिर Chats > Private Processing पर टैप करें.
4. वहां मौजूद टॉगल बटन से इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं.
5. ध्यान रहे कि यह सुविधा फिलहाल हर जगह उपलब्ध नहीं है. अगर आपको सेटिंग में यह विकल्प नहीं दिख रहा है, तो आपको इंतजार करना पड़ेगा.
WhatsApp Message Summary कैसे काम करता है?
1. जब आप चैट नहीं खोलते और उसमें कई मैसेज आते हैं, तो AI उन मैसेज को स्कैन करता है.
2. फिर उन सभी का छोटा-सा Summary तैयार करता है, जिसे आप चैट खोलते ही देख सकते हैं.
3. यह सारांश केवल तभी बनता है, जब मैसेज की संख्या एक निश्चित सीमा से अधिक हो.
4. कंपनी का कहना है कि यह प्रोसेसिंग सुरक्षित तरीके से होती है और आपके असली मैसेज किसी के साथ साझा नहीं होते.
संभावित समस्याएं भी
1. Meta ने चेतावनी दी है कि Message Summary फीचर अभी नया है, इसलिए कभी-कभी इसमें गड़बड़ी हो सकती है.
2. हो सकता है कि AI द्वारा बनाया गया सारांश गलत या अधूरा हो.
3. यह समस्या WhatsApp, Instagram और Facebook पर Meta AI की अन्य सेवाओं में भी देखी गई है.
4. इसलिए यूज़र्स को इस फीचर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखना होगा.
क्यों है यह फीचर खास?
1. आजकल लोगों के पास कई ग्रुप्स और पर्सनल चैट्स होती हैं, जिनमें हजारों मैसेज आते हैं. ऐसे में हर मैसेज पढ़ना संभव नहीं होता.
2. Message Summary फीचर समय बचाने में मदद करेगा.
3. यह खासकर ऑफिस ग्रुप्स, क्लास ग्रुप्स या फैमिली ग्रुप्स में ज्यादा काम आएगा.
4. इसके जरिए आप बिना लंबी चैट स्क्रॉल किए आसानी से समझ पाएंगे कि बातचीत किस मुद्दे पर हो रही है.
कब मिलेगा यह फीचर?
फिलहाल WhatsApp ने इसे केवल कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में लॉन्च किया है. आने वाले समय में धीरे-धीरे इसे ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाएगा. भारत में यह फीचर कब आएगा, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है. WhatsApp Message Summary फीचर उन यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है, जो लंबी चैट्स पढ़ने में समय बर्बाद नहीं करना चाहते. हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि यह फीचर अभी शुरुआती दौर में है और कभी-कभी सारांश गलत भी हो सकता है. फिर भी, एआई पर आधारित यह सुविधा चैटिंग अनुभव को और बेहतर बनाने का वादा करती है.