फाइल फोटो
SBI Credit Card Rules Update: अगर आपके पास SBI का क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) है, तो आपके लिए एक जरूरी और थोड़ी चौंकाने वाली खबर है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सहायक कंपनी SBI Cards ने अपने ग्राहकों को नियमों में होने वाले बदलाव की जानकारी दी है. यह बदलाव 1 सितंबर 2025 से लागू होने जा रहे हैं और इनका सीधा असर कार्ड धारकों को मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स और अन्य लाभों पर पड़ेगा.
किन कार्डधारकों पर पड़ेगा असर?
SBI की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, ये बदलाव मुख्य रूप से Lifestyle Home Centre SBI Card, Lifestyle Home Centre SBI Card Select और Lifestyle Home Centre SBI Card Prime रखने वाले ग्राहकों पर लागू होंगे. इन कार्ड्स के जरिए ग्राहकों को अब तक कई तरह के रिवॉर्ड्स और फायदे मिलते रहे हैं, लेकिन 1 सितंबर से इनमें कटौती देखने को मिलेगी.
इन लेनदेन पर अब नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट
सबसे बड़ा बदलाव यह है कि अब इन SBI कार्ड्स के जरिए किए गए कुछ खास ट्रांजैक्शंस पर ग्राहकों को रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इनमें शामिल हैं.
ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रांजैक्शन – अगर कोई ग्राहक किसी भी ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट या एप पर अपने SBI कार्ड से भुगतान करता है तो अब उसे कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.
सरकारी सेवाओं और लेनदेन पर भुगतान – जैसे टैक्स, फीस या सरकारी विभाग से जुड़ी अन्य पेमेंट्स करने पर भी अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं जोड़ा जाएगा.
मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर असर – बैंक की ओर से यह भी साफ किया गया है कि कुछ मर्चेंट कैटेगरी के ट्रांजैक्शन पर भी रिवॉर्ड पॉइंट्स बंद कर दिए जाएंगे.
इसका मतलब यह हुआ कि अब कार्ड होल्डर को रोजमर्रा के कई जरूरी खर्चों पर पहले की तरह अतिरिक्त फायदा नहीं मिलेगा.
कार्ड सुरक्षा योजना (CPP) पर भी नया नियम
सिर्फ रिवॉर्ड पॉइंट्स ही नहीं, बल्कि Card Protection Plan (CPP) से जुड़े नियम भी बदलने जा रहे हैं. 16 सितंबर 2025 से सभी CPP SBI कार्ड ग्राहक अपने-आप अपडेटेड प्लान वेरिएंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. यह बदलाव ग्राहक की renewal date के आधार पर होगा और इसकी जानकारी बैंक 24 घंटे पहले SMS या ईमेल के जरिए भेजेगा.
पहले भी हो चुके हैं बड़े बदलाव
SBI Cards लगातार अपने नियमों और सेवाओं में बदलाव कर रहा है. जुलाई और अगस्त 2025 में भी कुछ अहम फैसले लिए गए थे. सबसे बड़ा बदलाव यह था कि कई कार्ड्स पर मिलने वाला complimentary air accident cover बंद कर दिया गया था. पहले इस सुविधा के तहत कार्ड धारकों को 50 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का कवर मिलता था. यह बदलाव खासकर SBI Elite और SBI Prime कार्ड यूजर्स पर लागू किया गया था.
ग्राहकों के लिए इसका क्या मतलब?
इन नए बदलावों के बाद SBI कार्ड धारकों को हर खर्च पर मिलने वाले फायदे पहले जैसे नहीं रहेंगे. जो ग्राहक रिवॉर्ड पॉइंट्स जमा करके उन्हें ट्रैवल, शॉपिंग या डिस्काउंट में इस्तेमाल करते थे, उन्हें अब इस सुविधा से वंचित रहना पड़ेगा. खासकर उन लोगों को झटका लगेगा जो ऑनलाइन गेमिंग या सरकारी पेमेंट्स SBI कार्ड से करते थे. इसके अलावा, सुरक्षा योजना (CPP) का नया वेरिएंट ग्राहकों के लिए अतिरिक्त खर्च या बदलाव ला सकता है.
क्यों कर रहा है SBI ये बदलाव?
विशेषज्ञों का मानना है कि SBI Cards इन नियमों में बदलाव इसलिए कर रहा है ताकि कंपनी के खर्च और रिवॉर्ड स्ट्रक्चर को संतुलित किया जा सके. ऑनलाइन गेमिंग और सरकारी ट्रांजैक्शंस पर बढ़ते खर्च के कारण कंपनी पर दबाव बढ़ रहा था. ऐसे में उसने इन कैटेगरी पर रिवॉर्ड पॉइंट्स बंद करने का फैसला लिया है.