फाइल फोटो
रियलमी ने अपने P-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme P4 Pro लॉन्च किया है. कंपनी इस साल लगातार नए फोन बाजार में ला रही है, और यह इस सीरीज का चौथा मॉडल है. नया P4 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में आता है और इसे Realme 15 Pro का किफायती वर्जन कहा जा सकता है.
डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह फोन 15 Pro से काफी मिलता-जुलता है. इसमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जाती है, जिससे यह धूप में भी बेहद क्लियर दिखाई देती है.
फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. रियलमी ने इसमें एक नया Hyper Vision AI चिप भी दिया है, जो वीडियो और गेम्स की फ्रेम रेट को बेहतर बनाता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. वहीं, फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
फोन की एक बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh बैटरी, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसके अलावा फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, और IP65 रेटिंग भी दी गई है. रियलमी P4 प्रो का डिजाइन ग्लास और फाइबर फ्रेम से बना है, जिससे यह प्रीमियम फील देता है. इसके चार वेरिएंट – 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB – बाजार में उपलब्ध होंगे. कुल मिलाकर, रियलमी P4 प्रो उन यूज़र्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो हाई-परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिस्प्ले वाला फोन बजट में चाहते हैं.