Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Realme P4 Pro लॉन्च, 7000mAh बैटरी और 144Hz डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज फोन; जानें क्या है खास

File

फाइल फोटो

रियलमी ने अपने P-सीरीज का नया स्मार्टफोन Realme P4 Pro लॉन्च किया है. कंपनी इस साल लगातार नए फोन बाजार में ला रही है, और यह इस सीरीज का चौथा मॉडल है. नया P4 Pro मिड-रेंज सेगमेंट में आता है और इसे Realme 15 Pro का किफायती वर्जन कहा जा सकता है.

डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में यह फोन 15 Pro से काफी मिलता-जुलता है. इसमें 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 6500 निट्स तक जाती है, जिससे यह धूप में भी बेहद क्लियर दिखाई देती है.

फोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए पावरफुल परफॉर्मेंस देता है. रियलमी ने इसमें एक नया Hyper Vision AI चिप भी दिया है, जो वीडियो और गेम्स की फ्रेम रेट को बेहतर बनाता है. कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस है. वहीं, फ्रंट में भी 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.

फोन की एक बड़ी खासियत है इसकी 7000mAh बैटरी, जो 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इसके अलावा फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, और IP65 रेटिंग भी दी गई है. रियलमी P4 प्रो का डिजाइन ग्लास और फाइबर फ्रेम से बना है, जिससे यह प्रीमियम फील देता है. इसके चार वेरिएंट – 8GB/128GB, 8GB/256GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB – बाजार में उपलब्ध होंगे. कुल मिलाकर, रियलमी P4 प्रो उन यूज़र्स के लिए बढ़िया ऑप्शन है जो हाई-परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और आकर्षक डिस्प्ले वाला फोन बजट में चाहते हैं.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

17 Oct 2025 (Published: 11:28 IST)