Bigg Boss 19: तान्या मित्तल पहले ही हफ्ते में ट्रोल, फैंस को नहीं भाए उनके बयान
Oppo Reno 14 5G Review: मिड-बजट स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस
क्यों अगस्त में जमकर बरस रहा है पानी? एक्सपर्ट ने किया क्लाइमेट चेंज का खुलासा
क्यों कहते हैं अमरूद को गरीबों का सेब? जानें इसके फायदे
15 साल Tabu संग रहे Nagarjuna , अमला से नहीं तोड़ पाए  रिश्ता
अमेरिका-भारत रिश्तों की राजनीति में क्यों कमजोर पड़ा ट्रंप-मोदी का 'ब्रोमांस'?
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Oppo Reno 14 5G Review: मिड-बजट स्मार्टफोन में शानदार कैमरा और परफॉर्मेंस

File

फाइल फोटो

Oppo Reno 14 5G Review: Oppo ने हाल ही में Reno 14 सीरीज लॉन्च की है, जिसमें Reno 14 और Reno 14 Pro शामिल हैं. ये फोन पिछले साल लॉन्च हुई Reno 13 सीरीज की जगह लेंगे. इस बार की सीरीज AI फीचर्स से लैस है और कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में बड़ा अपग्रेड मिला है. हमने Reno 14 का Mint Green वेरिएंट (12GB RAM + 256GB स्टोरेज) इस्तेमाल किया और इसका अनुभव आपके लिए साझा कर रहे हैं.

डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Oppo Reno 14 का डिजाइन काफी प्रीमियम है. Mint Green कलर आकर्षक लगता है और फोन को हाथ में पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है. कंपनी ने इस डिजाइन को Luminous Loop नाम दिया है, जिसमें लाइट रिफ्लेक्शन फोन को और आकर्षक बनाता है.

फोन का बैक पैनल ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. दो कैमरे वर्टिकली अलाइंड हैं और तीसरा कैमरा साइड में है. बैक पैनल की फिनिशिंग शानदार है. फोन की मोटाई 7.4mm और वजन 187 ग्राम है, जिससे यह हल्का और स्लिम लगता है. राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन हैं, ऊपर स्पीकर, IR ब्लास्टर और माइक्रोफोन है.

डिस्प्ले
Reno 14 में 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर अलाइंड पंच-होल कैमरा है. 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट से वीडियो क्वालिटी शानदार है. Corning Gorilla Glass की वजह से डिस्प्ले मजबूत है. IP68 और IP69 रेटिंग फोन को पानी और धूल से सुरक्षित रखती है. डिस्प्ले का कलर नेचुरल और व्यूइंग एक्सपीरियंस अच्छा है. सीधी धूप में भी कंटेंट साफ दिखाई देता है और लो-लाइट में भी व्यूइंग ठीक रहता है.

परफॉर्मेंस
फोन में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज है. AI HyperBoost 2.0 और Hyper Engine के साथ मल्टी-टास्किंग और गेमिंग में परफॉर्मेंस शानदार है. BGMI, Call of Duty Mobile जैसे हाई ग्राफिक्स गेम्स आसानी से खेले जा सकते हैं. Reno 14 Android 15 पर बेस्ड ColorOS 14 चलाता है. इसमें 60+ प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स हैं, जिन्हें आप अनइंस्टॉल कर सकते हैं. यूजर इंटरफेस आसान और साफ-सुथरा है.

AI फीचर्स
Oppo Reno 14 में कई AI-बेस्ड फीचर्स हैं जैसे AI Summary, AI Speak, AI Rewrite, AI Eraser 2.0, AI Translate और AI Mind Space. कैमरा ऐप भी AI सपोर्टेड है, जिससे फोटो और वीडियो क्वालिटी बेहतर होती है.

बैटरी और चार्जिंग
फोन में 6000mAh बैटरी है, जिसे 80W सुपरफास्ट चार्ज से जल्दी चार्ज किया जा सकता है. फुल चार्ज में फोन डेढ़ दिन आराम से चलता है. 0-100% चार्ज करने में लगभग 45-50 मिनट लगते हैं. 10 मिनट चार्ज करके भी दिनभर आसानी से यूज किया जा सकता है.

कैमरा
Reno 14 का कैमरा 50MP मेन + 50MP टेलीफोटो + 8MP अल्ट्रा वाइड है. 3.5x ऑप्टिकल और 120x डिजिटल जूम सपोर्ट है. मेन कैमरा OIS सपोर्ट करता है. दिन में तस्वीरों का कलर बैलेंस और डिटेलिंग अच्छी है. अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो कैमरा भी संतोषजनक हैं. लो-लाइट और नाईट फोटोग्राफी AI की मदद से बेहतर होती है. डुअल LED फ्लैश और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध है. सेल्फी कैमरा 50MP का है और वीडियो कॉलिंग भी बढ़िया करता है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

29 Aug 2025 (Published: 11:26 IST)