फाइल फोटो
Maruti Suzuki WagonR Price Cut: देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक मारुति सुजुकी वैगनआर अब ग्राहकों के लिए और भी किफायती हो गई है. हाल ही में लागू हुए जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने वैगनआर के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में भारी कमी का ऐलान किया है. नए दाम 7 सितंबर 2025 से लागू हो चुके हैं, जिससे ग्राहकों को 64,000 रुपये तक की बचत का फायदा मिलेगा.
कंपनी ने बताया कि यह कटौती वैरिएंट वाइज अलग-अलग होगी. यानी वैगनआर के जिस वेरिएंट को ग्राहक खरीदेंगे, उसके हिसाब से उन्हें जीएसटी रिफॉर्म्स के तहत छूट मिलेगी. इससे नए खरीदारों के साथ-साथ पुराने ग्राहकों को भी फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें कम कीमत में बेहतर फीचर्स वाली गाड़ी मिल सकेगी.
इतनी है नई कीमत
मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.78 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल की कीमत 7.62 लाख रुपये तक जाती है. इस कटौती के बाद अब वैगनआर पहले से ज्यादा किफायती हो गई है और अपने सेगमेंट में और भी आकर्षक विकल्प बन गई है.
| वैगनआर वैरिएंट्स | जीएसटी छूट रुपये में |
|---|---|
| Tour H3 1L ISS MT | 50,000 की छूट |
| Wagon R LXI 1L ISS MT | 50,000 की छूट |
| Wagon R VXI 1L ISS MT | 54,000 की छूट |
| Wagon R VXI 1L ISS AT | 58,000 की छूट |
| Tour H3 CNG 1L MT | 57,000 की छूट |
| Wagon R LXI CNG 1L MT | 58,000 की छूट |
| Wagon R VXI CNG 1L MT | 60,000 की छूट |
| Wagon R ZXI 1.2L ISS MT | 56,000 की छूट |
| Wagon R ZXI+ 1.2L ISS MT | 60,000 की छूट |
| Wagon R ZXI 1.2L ISS AT | 60,000 की छूट |
| Wagon R ZXI+ 1.2L ISS AT | 64,000 की छूट |
कार के फीचर्स
मारुति ने वैगनआर में परिवार के लिए कई खास फीचर्स दिए हैं. इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो व फोन कंट्रोल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा 14-इंच के अलॉय व्हील गाड़ी को स्टाइलिश लुक देते हैं. सुरक्षा के लिहाज से भी वैगनआर को और बेहतर बनाया गया है. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिससे यह अपने सेगमेंट की सुरक्षित हैचबैक में से एक मानी जाती है.
इंजन और पावरट्रेन
मारुति सुजुकी वैगनआर में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. पहला 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 90 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है. इसके अलावा कंपनी ने सीएनजी पावरट्रेन का भी विकल्प रखा है. यह सीएनजी वेरिएंट 34 किलोमीटर प्रति किलोग्राम से ज्यादा का माइलेज देने का दावा करता है, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल और आर्थिक दोनों दृष्टि से फायदेमंद है.
ग्राहकों के लिए बड़ी राहत
मारुति सुजुकी का यह कदम ग्राहकों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. कंपनी ने जीएसटी रिफॉर्म्स का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाया है, जिससे अब मध्यमवर्गीय परिवार भी आसानी से एक सुरक्षित, फीचर-रिच और किफायती हैचबैक खरीद सकेंगे. मारुति वैगनआर भारतीय बाजार में लंबे समय से अपनी जगह बनाए हुए है. कम मेंटेनेंस, बेहतर माइलेज और व्यापक सर्विस नेटवर्क के कारण यह कार छोटे शहरों से लेकर बड़े शहरों तक ग्राहकों की पसंद बनी हुई है. अब कीमतों में कटौती के बाद इसके बिक्री आंकड़े और भी बढ़ने की संभावना है.