जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
हरमनप्रीत कौर बोलीं – ‘मैंने अपने दिल की आवाज सुनी’, बताया फाइनल का टर्निंग पॉइंट
महिला क्रिकेट में इतिहास: भारत ने रचा कमाल, 52 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाकर बनी वर्ल्ड चैंपियन
Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

इंफिनिक्स ने लॉन्च किया Infinix Hot 60i 5G, दमदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ

File

फाइल फोटो

Infinix Hot 60i 5G launch in India: स्मार्टफोन मार्केट में इंफिनिक्स ने एक और बजट फ्रेंडली फोन लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय Hot 60 सीरीज़ में नया मॉडल Infinix Hot 60i 5G पेश किया है. यह फोन कम दाम में शानदार फीचर्स के साथ आता है और उन यूज़र्स के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकता है जो 10,000 रुपये से कम बजट में 5G फोन लेना चाहते हैं. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, उपलब्धता और खास फीचर्स के बारे में विस्तार से.

Infinix Hot 60i 5G की कीमत और उपलब्धता
कंपनी ने भारत में Infinix Hot 60i 5G की कीमत सिर्फ ₹9,299 रखी है. यह कीमत फोन के 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. खास बात यह है कि अगर ग्राहक बैंक ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो यह फोन सिर्फ ₹8,999 में भी खरीदा जा सकता है. यह स्मार्टफोन 21 अगस्त 2025 से Flipkart और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध होगा. कंपनी ने इस फोन को चार आकर्षक कलर ऑप्शन में पेश किया है.

शैडो ब्लू (Shadow Blue)
मानसून ग्रीन (Monsoon Green)
प्लम रेड (Plum Red)
स्लीक ब्लैक (Sleek Black)

शानदार डिज़ाइन और डिस्प्ले
Infinix Hot 60i 5G का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है. फोन में डुअल-टोन डिज़ाइन लैंग्वेज दी गई है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है. फोन को IP64 रेटिंग मिली है, यानी यह धूल और हल्की पानी की छींटों से सुरक्षित रहेगा. इसके अलावा कंपनी ने इसमें TÜV सर्टिफिकेशन भी दिया है, जिससे दावा किया गया है कि फोन अगले 5 साल तक बिना लैग के काम करेगा.

फोन में 6.75 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है. यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है, जिससे गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूद होगा. स्क्रीन की ब्राइटनेस 670 निट्स तक है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है.

दमदार परफॉर्मेंस
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें ग्राफिक्स के लिए Mali-G57 GPU दिया गया है. फोन में 4GB LPDDR4X RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है. जरूरत पड़ने पर स्टोरेज को 2TB तक माइक्रोSD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 15 पर आधारित XOS 5.1 कस्टम UI पर चलता है.

AI फीचर्स के साथ स्मार्टफोन
Infinix ने इस फोन में कई AI बेस्ड फीचर्स भी दिए हैं, जो इसे खास बनाते हैं. इनमें शामिल हैं-

Circle to Search – स्क्रीन पर किसी भी चीज़ को तुरंत सर्च करने का फीचर
AI Call Translation – कॉल के दौरान भाषा ट्रांसलेट करने की सुविधा
AI Summarisation – लंबे टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट का छोटा सारांश निकालने की क्षमता
AI Writing Assistant – लिखने में मदद करने वाला स्मार्ट फीचर
AI Eraser – फोटो एडिटिंग के लिए अनचाहे ऑब्जेक्ट्स हटाने का विकल्प
AI Wallpaper Generator – अपने हिसाब से यूनिक वॉलपेपर बनाने का फीचर

इसके अलावा इसमें Folax Voice Assistant भी दिया गया है, जो हैंड्स-फ्री ऑपरेशन और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स प्रदान करता है.

कैमरा फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और PDAF सपोर्ट मिलता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है, जिसमें f/2.0 अपर्चर है.

दमदार बैटरी और चार्जिंग
फोन में कंपनी ने 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो लंबे समय तक आसानी से चलेगी. इसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है, यानी बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी.

कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स
Infinix Hot 60i 5G में कनेक्टिविटी के लिए कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं:-

5G सपोर्ट
Wi-Fi
Bluetooth 5.4
GPS
3.5mm ऑडियो जैक
IR ब्लास्टर
USB Type-C पोर्ट

फोन का साइज 167.64 x 77.67 x 8.14mm है और इसका वजन 199 ग्राम है, यानी यह हल्का और कॉम्पैक्ट है. कुल मिलाकर, Infinix Hot 60i 5G उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है जो कम बजट में एक 5G स्मार्टफोन चाहते हैं. इसमें शानदार डिस्प्ले, दमदार बैटरी, अच्छे कैमरे और AI फीचर्स मिलते हैं. सिर्फ ₹9,299 की कीमत में यह फोन मार्केट में Redmi, Realme और iQOO जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर देने वाला है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

18 Aug 2025 (Published: 12:31 IST)