फाइल फोटो
Flipkart Big Billion Days iPhone 16 Deal: फ्लिपकार्ट ने अपनी सालाना Big Billion Days 2025 सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है. 23 सितंबर से शुरू होने वाली इस मेगा सेल में स्मार्टफोन्स, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी डिस्काउंट दिए जाएंगे. सबसे ज़्यादा चर्चित डील्स में से एक है iPhone 16 सीरीज पर ऑफर.
iPhone 16 सीरीज पर बंपर डिस्काउंट
सेल से पहले iPhone 16 (128GB) की कीमत ₹74,900 तक लिस्टेड है. लेकिन फ्लिपकार्ट की इस सेल में बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर जोड़कर इसे ₹51,999 तक खरीदा जा सकता है. यानी करीब ₹22,900 की बचत. यह डील सिर्फ सीमित स्टॉक के लिए है.
iPhone 16 Pro और Pro Max के ऑफर्स
iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी खास छूट की तैयारी है. iPhone 16 Pro की कीमत अनुमानित ₹74,999 से शुरू हो सकती है, जबकि Pro Max ₹89,999 तक मिल सकता है. अगर ग्राहक Axis, ICICI या Kotak के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो अतिरिक्त कैशबैक भी मिलेगा.
ऑफर की मुख्य शर्तें
क्यों है iPhone 16 की डील चर्चा में?
iPhone 16 सीरीज की मांग इस समय सबसे ज्यादा है. ऐप्पल ने इस बार बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस को और बेहतर किया है. इसलिए जो लोग लॉन्च के समय ऊंची कीमत की वजह से इसे नहीं ले पाए थे, उनके लिए Big Billion Days का यह ऑफर बड़ा मौका है.