(प्रतीकात्मक तस्वीर)
X Outage in India and US: दुनिया भर में मशहूर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) गुरुवार (14 अगस्त) को अचानक ठप हो गया, जिससे हजारों यूजर्स परेशान हो उठे. अमेरिका से लेकर भारत तक, यूजर्स ने लॉगिन और पोस्ट करने में दिक्कत की शिकायतें कीं.
गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, में अचानक आई तकनीकी खराबी ने हजारों यूजर्स को परेशान कर दिया. आउटेज ट्रैक करने वाली वेबसाइट Downdetector के मुताबिक, अमेरिकी समयानुसार सुबह 11:01 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे) तक अमेरिका में करीब 16,400 से ज्यादा यूजर्स ने प्लेटफॉर्म से जुड़ी समस्याएं रिपोर्ट कीं.
समस्याओं में यूजर्स को लॉगिन करने, पोस्ट करने और कंटेंट देखने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई यूजर्स ने शिकायत की कि टाइमलाइन लोड नहीं हो रही थी, जबकि कुछ का कहना था कि वे मैसेज भेजने में असमर्थ थे. भारत में भी स्थिति कुछ अलग नहीं रही. शाम 8 बजे से 8:30 बजे के बीच, Downdetector पर 840 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं. इनमें से ज्यादातर रिपोर्ट्स दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों से आईं.
अमेरिका में भी बड़ी संख्या में यूजर्स प्रभावित हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी और परेशानियां जाहिर कीं. फिलहाल कंपनी की ओर से आउटेज की वजह पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन तकनीकी टीम समस्या को जल्द ठीक करने में जुटी हुई है. इस तरह का आउटेज पहले भी कई बार सामने आ चुका है, लेकिन इस बार इसका असर एक साथ कई देशों में देखने को मिला, जिससे यूजर्स की नाराजगी और ज्यादा बढ़ गई है.
पहले भी सर्विस हो चुकी ठप्प
बता दें, यह पहली बार नहीं जब 'एक्स' की सर्विसे डाउन हो गई है, इससे पहले भी 2025 में भारत में कई बार डाउन हुई 'एक्स' पर पोस्ट करने और फीड रिफ्रेश करने में कई बार दिक्कतें आई हैं. दरअसल, 14 अगस्त 2025 की शाम 6:30 बजे से 8:45 बजे (भारतीय समय) तक भारत सहित दुनिया भर में लाखों यूज़र्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा.
इस दौरान वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर पोस्ट करने, फीड रिफ्रेश करने और नोटिफिकेशन देखने में परेशानी हुई. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, भारत में 800 से ज्यादा शिकायतें कुछ ही मिनटों में दर्ज हुईं. इससे पहले भी 2025 में कई बार 'एक्स' की सर्विस ठप हो चुकी है.
24 मई को शाम 6:07 बजे से शुरू हुए एक बड़े आउटेज ने भारत समेत करोड़ों यूजर्स को प्रभावित किया था. यूजर्स को 'फॉर यू’' और 'फॉलोइंग' पैनल लोड करने में मुश्किल हुई और फीड बिल्कुल रिफ्रेश नहीं हो रही थी. इस दौरान 5,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुईं. 10 मार्च को भी एक ग्लोबल आउटेज के चलते 'एक्स' करीब 30 से 40 मिनट तक डाउन रहा, जबकि 23 मई को रात में डेटा सेंटर फेल होने से सर्विस ठप हो गई थी.
एक्स के हैं 586 मिलियन यूजर्स
गौरतलब है कि पूरी दुनिया में 'एक्स' के यूजर्स फैले हुए हैं. 'एक्स' को एक समय अमीरों का अड्डा कहा जाता था. 2025 तक 'एक्स' के दुनिया भर में करीब 586 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं, जिनमें 24.1 से 27.3 मिलियन भारत में हैं. इसके बावजूद एलन मस्क या 'एक्स कॉर्प' की ओर से इन तकनीकी खराबियों पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.