प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर अलर्ट; राजा भैया के पिता समेत 13 लोग 40 घंटे के लिए नजरबंद
दुनिया के सबसे बड़े धन कुबेर का बड़ा एलान, अमेरिका में बनाएंगे नई पार्टी, ट्रंप के लिए खतरा!
सीमांचल की सीटों से तय होता है, बिहार में किसकी बनेगी सरकार, जानें चर्चा में क्यों हैं असदुद्दीन ओवैसी
25 साल बाद Microsoft का पाकिस्तान को टाटा बाय-बाय, कहा- 'यहां काम करना मुश्किल'
ठाकरे बंधुओं की मोदी सरकार को चेतावनी, 'सरकार में रहना है तो 'जय गुजरात' नहीं 'जय महाराष्ट्र' बोलना होगा
1 नहीं, 2 नहीं, पूरे 10 दिखते हैं महिलाओं में डिप्रेशन लक्षण! जानकार हो जाएंगे हैरान
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

क्यों खल रही विराट कोहली की कमी, पूर्व क्रिकेटर ने समझाया

VIRAT KOHLI AGRESSION

विराट को मिस कर रही टीम इंडिया

Sports Desk 25 June : लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट भारत हार गया. शुभमन की टीम मैच वहां से हारी जहां से जीत उनके करीब थी लेकिन जोश और आत्मविश्वास के कारण हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में टीम इंडिया को विराट कोहली की कमी खल रही है. कोहली केवल बल्लेबाजी की वजह से ही टीम के लिए खास नहीं थे. मैदान पर उनका आक्रामक रवैया, विपक्षी टीम का मनोबल गिरा देता था. टीम इंडिया को इस मैच में इसी चीज की जरूरत थी. युवा कप्तान शुभमन गिल टीम में ऊर्जा की कमी दिखी जिसका खामियाजा हार के साथ चुकाना पड़ा.

क्यों खल रही कोहली की कमी
क्रिकेट में ऐसी कई रणनीतियां होती हैं, जिसमें कप्तान गेंदबाज के साथ मिलकर एक जाल बिछाता है, जिसमें बल्लेबाजों को फंसाया जा सके. गेंदबाज या क्षेत्ररक्षक की व्यक्तिगत प्रतिभा के कई उदाहरण हैं, जिसके परिणामस्वरूप कई बार महत्वपूर्ण विकेट चटकाए गए हैं. कई बार, यह बल्लेबाज की गलती होती है और कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग बल्लेबाजों को परेशान करके उन्हें निराश कर देते हैं और गलती करवा देते हैं. विराट कोहली इस मामले में माहिर हैं. आधुनिक समय के क्रिकेट के जावेद मियांदाद की तरह, विपक्ष का सामना करने और लड़ाई करने की कोशिश करने के मामले में, अक्सर उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होता है. भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि लीड्स के हेडिंग्ले में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत को इस तत्व की कमी खल रही है. भारत ने अच्छी बल्लेबाजी वाली सतह पर इंग्लैंड को 371 रनों का कठिन लेकिन हासिल करने योग्य लक्ष्य दिया, लेकिन शुरुआती विकेट निकालने में विफल रहा.

रवि शास्त्री ने विराट कोहली को Miss किया
जब बुमराह और सिराज विकेट लिए संघर्ष कर रहे थे, उस समय कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री ने कहा कि भारत को चीजों को अंजाम देने के लिए कोहली जैसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है. शास्त्री ने कहा, ‘भारत को कोहली जैसा प्रदर्शन करने वाले किसी खिलाड़ी की जरूरत है. कोहली तीन लोगों के बराबर इस काम को अंजाम देते थे.’ कोहली ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टीम की घोषणा से एक सप्ताह पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. सभी प्रारूपों में एक महान बल्लेबाज, कोहली मैदान में एक उग्र चरित्र के लिए भी जाने जाते थे. वह विपक्षी खिलाड़ी से झगड़ा करने से नहीं कतराते थे, जिसे कई लोगों का मानना ​​था कि यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.

 

भारतीय खिलाड़ियों में Aggression की कमी

शास्त्री के साथ कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने कहा कि मोहम्मद सिराज वह खिलाड़ी हो सकते हैं जो कोहली ने फील्डिंग में किया. सिराज को बल्लेबाजों से बात करना पसंद है, वह उन्हें परेशान करने की कोशिश करते हैं. खासकर तब जब वे अच्छा खेल रहे हों, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन सिराज भी सामान्य से ज्यादा शांत दिखाई दिए. सुबह के सत्र के पहले 90 मिनट में भारत को कोई सफलता नहीं मिली, क्योंकि क्रॉली और डकेट ने इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. डकेट ने आत्मविश्वास के साथ अपना अर्धशतक भी पूरा किया, उन्होंने भारत के कम प्रभावशाली बैकअप पेसर प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर की ढील का फायदा उठाया

Bindass Bol Dil Se

Written by: Rajeev

25 Jun 2025 (Published: 07:26 IST)