ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीक से मिली शर्मनाक हार
South Africa vs Australia ODI Cricket Match: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत दमदार अंदाज में की. केर्न्स के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में प्रोटियाज ने कंगारुओं को 92 रनों से मात देकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. यह मुकाबला खास रहा स्पिनर केशव महाराज के कातिलाना गेंदबाजी स्पेल के लिए, जिन्होंने पहली बार वनडे में पांच विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी.
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 296 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए. कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी जिम्मेदारी से खेलते हुए 74 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली.
वहीं, मैथ्यू ब्रीट्जके ने 56 गेंदों पर 57 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. मिडिल ऑर्डर से रयान रिकेल्टन ने 33 रन जोड़े, जबकि वियान मुल्डर ने 26 गेंदों पर तेज़तर्रार 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में ट्रैविस हेड सबसे सफल साबित हुए और 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा बेन ड्वार्शुइस ने 2 विकेट झटके.
प्रोटीज से मिले 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी रही और ओपनिंग जोड़ी ने 60 रन जोड़ दिए. ट्रैविस हेड 24 गेंदों पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कप्तान मिचेल मार्श ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और 96 गेंदों पर 88 रन बनाकर आखिरी तक टीम की उम्मीद बने रहे. हालांकि उनके आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ी लड़खड़ा गई.
केशव महाराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 33 रन खर्च कर 5 विकेट झटक लिए. उन्होंने मार्नस लाबुशैन (1), कैमरून ग्रीन (3), जोश इंग्लिस (5), एलेक्स कैरी (0) और आरोन हार्डी (4) को जल्दी-जल्दी पवेलियन भेजकर मैच का पासा पलट दिया. नतीजतन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 40.5 ओवरों में 198 रन पर सिमट गई. मार्श के अलावा सिर्फ बेन ड्वार्शुइस (33 रन) और नाथन एलिस (14 रन) ही कुछ देर तक टिक पाए. गेंदबाजी में महाराज के अलावा लुंगी एनगिडी और नंद्रे बर्गर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह जीत साउथ अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि कंगारुओं को उनकी ही जमीन पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पिछली बार 1994 में पर्थ में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 82 रनों से हराया था, लेकिन इस बार 92 रनों की शानदार जीत ने नया रिकॉर्ड बना दिया.
साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घरेलू मैदान पर 34 साल बाद रनों के लिहाज से इतनी बड़ी हार झेली. इस नतीजे के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और उसका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के सामने अगला मैच जीतकर वापसी करने की चुनौती होगी, वरना यह सीरीज उसके हाथ से निकल सकती है.