मैच जीतने के बाद जश्न मनाते कप्तान गिल और केएल राहुल
India West Indies 2nd Test Result: अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली. इस जीत के साथ भारत ने एक बार फिर घरेलू मैदान पर अपनी बादशाहत साबित की. मुकाबले में यशस्वी जायसवाल की शानदार शतकीय पारी, कप्तान शुभमन गिल की नाबाद पारी और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और इसके बाद पारी घोषित कर दी. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने जिम्मेदारी भरी नाबाद 129 रनों की पारी खेली. इनके अलावा केएल राहुल ने भी तेजतर्रार अंदाज में 78 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में सिर्फ 248 रन पर सिमट गई. टीम के लिए एलिक एथनाज ने 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 36 रन का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजों में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं रवींद्र जडेजा ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए. पहली पारी के आधार पर भारत को 270 रन की बड़ी बढ़त मिली और टीम ने मेहमानों को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया.
फॉलोऑन के बाद दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही, लेकिन सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और शाई होप ने टीम को संभाला. कैंपबेल ने शानदार 115 रन बनाए, जबकि शाई होप ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली. जस्टिन इमलाच ने भी नाबाद 50 रन जोड़कर टीम को 390 रन तक पहुंचाया. भारत की ओर से कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 विकेट मिले.
भारत को जीत के लिए 121 रन का लक्ष्य मिला. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई और महज 9 रन पर यशस्वी जायसवाल (8) आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी. साई सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कप्तान शुभमन गिल (13) भी ज्यादा देर नहीं टिक सके. हालांकि, केएल राहुल ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 58 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया.
वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान रोस्टन चेज ने 2 और जोमेल वारिकन ने 1 विकेट लिया. इससे पहले खेले गए पहले टेस्ट में भारत ने अहमदाबाद में मेहमान टीम को पारी और 140 रन से हराया था. इस तरह भारत ने 2-0 से सीरीज जीतकर वेस्टइंडीज पर क्लीन स्वीप कर लिया.