प्रतापगढ़ में मोहर्रम पर अलर्ट; राजा भैया के पिता समेत 13 लोग 40 घंटे के लिए नजरबंद
दुनिया के सबसे बड़े धन कुबेर का बड़ा एलान, अमेरिका में बनाएंगे नई पार्टी, ट्रंप के लिए खतरा!
सीमांचल की सीटों से तय होता है, बिहार में किसकी बनेगी सरकार, जानें चर्चा में क्यों हैं असदुद्दीन ओवैसी
25 साल बाद Microsoft का पाकिस्तान को टाटा बाय-बाय, कहा- 'यहां काम करना मुश्किल'
ठाकरे बंधुओं की मोदी सरकार को चेतावनी, 'सरकार में रहना है तो 'जय गुजरात' नहीं 'जय महाराष्ट्र' बोलना होगा
1 नहीं, 2 नहीं, पूरे 10 दिखते हैं महिलाओं में डिप्रेशन लक्षण! जानकार हो जाएंगे हैरान
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

आज भारत को ऐतिहासिक जीत का इंतजार, इंग्लैंड के सामने मुश्किल टारगेट

इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य

ऐतिहासिक जीत की ओर टीम इंडिया

India vs England Live Score Day 5: आज इंडिया बनाम इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। लीड्स में इंग्लैंड के सामने 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य है। मेजबान टीम बिना विकेट गंवाए 21 रन जोड़ चुकी है। इंडिया को जीत के लिए जहां 10 विकेट की तलाश है तो वहीं मेजबान टीम को 350 रनों की दरकार है। चौथे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 21 रन जोड़े। जैक क्रॉली 12 और बेन डकेट 9 रन बनाकर नाबाद हैं। सोमवार को भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमटी थी। वहीं, भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए। भारतीय टीम अगर आज जीतने में कामयाब रही तो लंबे समय से चल आ रहा एक सूखा समाप्त होगा। दरअसल, भारत ने पिछले 35 सालों में इंग्लैंड में कभी भी सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं जीता है।

भारत के लिए राहुल और पंत का शतक
केएल राहुल और ऋषभ पंत के शतक के चलते भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की. पहली पारी में भारत को 6 रन की बढ़त मिली थी. ऐसे में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का लक्ष्य मिला. यह टेस्ट इतिहास में केवल तीसरा मौका था, जब एक मैच में किसी टीम के पांच बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो. टेस्ट इतिहास में 13 मौके ऐसे रहे हैं, जब टीमों ने 350 से अधिक के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. 

फिर लड़खड़ाया भारत का लोअर ऑर्डर
दिन के तीसरे सेशन का जब खेल शुरू हुआ था, तब भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बना लिए थे. लेकिन अंत में भारत की दूसरी पारी 364 रनों पर सिमट गई. केएल राहुल जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 333 था, लेकिन फिर निचलेक्रम के बल्लेबाज बिल्कुल भी संघर्ष नहीं कर पाए. भारत ने आखिरी के 6 विकेट 31 रनों के अंदर गंवाए
इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में संभल कर आगे बढ़ रहा है. पांचवे दिन बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स जैसे बल्लेबाजों पर सबकी निगाहें होंगी. भारत के लिए बुमराह पर दारोमदार होगा कि इंडिया को शुरुआती झटके दिलाएं।

Bindass Bol Dil Se

Written by: Rajeev

24 Jun 2025 (Published: 09:54 IST)