हार के बाद निराश डी गुकेश
भारत के डी गुकेश को नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में हार का सामना करना पड़ा है। भारत के चैंपियन ग्रैंड मास्टर फैबियानो करुआना के हाथों हार गए हैं, जिसके चलते उनको टूर्नामेंट में तीसरा स्थान मिला है। गुकेश की हार से पांच बार के चैंपियन मैग्नस कार्लसन को फायदा हुआ, जिन्होंने यहां सातवां खिताब जीता। पिछले साल के विजेता कार्लसन ने 10वें राउंड में भारत के अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ मुख्य बाजी ड्रॉ कराया जिसके कारण उनके 16 अंक हो गए और इस तरह उन्होंने खिताब जीत लिया।
गुकेश इस मैच को कभी नहीं भूल पाएंगे, मैच की शुरुआत में ही गुकेश असहज दिख रहे थे लेकिन उन्होंने बाद में वापसी की कोशिश की लेकिन तब तक उनकी हार निश्चित हो चुकी थी। जब घड़ी में सिर्फ 2 सेकंड बच्चे थे तो मुकेश ने हार मानते हुए करूआना से हाथ मिला लिया। इसके साथ ही नॉर्वे शतरंज में खिताब जीतने की उनकी उम्मीदें धराशाही हो गईं।
फैबियानो करूआना 15.5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। वहीं डी गुकेश 14.5 अंकों के साथ तीसरे और अर्जुन एरिगेसी 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
शतरंज की दुनिया में 'मोजार्ट ऑफ चेस' के नाम से पहचान रखने वाले मैग्नस कार्लसन पहले स्थान पर रहे।
नॉर्वे के रहने वाले मैग्नस कार्लसन 5 बार के विश्व शतरंज चैंपियन 5 बार के विश्व रैपिड चैंपियन और 8 बार के विश्व ब्लिट्स चैंपियन हैं। FIDE की विश्व रैंकिंग में वह 2011 से नंबर एक पर काबिज है और उनका सबसे अधिक रेटिंग स्कोर 2882 है जो इतिहास में सबसे ज्यादा है। हाल ही में उन्होंने फ्री स्टाइल चेस ग्रैंड स्लैम टूर 2025 के आखिरी राउंड में भारत के डी गुकेश को हराया था।