भारत पाकिस्तान में होगी एशिया कप के फाइनल मुकाबले में टक्कर (फाइल फोटो)
Asia Cup 2025 Finale: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा धमाका अब नजदीक है. 28 सितंबर को दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा वो महाकाव्य फाइनल, जिसका इंतजार हर क्रिकेट फैन बेसब्री से कर रहा है. इस बार फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जो एशिया कप इतिहास में पहला मौका है. क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता का रोमांच अब हर दिल में महसूस किया जा रहा है.
एशिया कप का यह 17वां संस्करण है और मौजूदा टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में तीसरी बार खेला जा रहा है. एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी, और तब से लेकर अब तक यह टूर्नामेंट एशियाई देशों के बीच क्रिकेट का सबसे प्रतिष्ठित आयोजन माना जाता है.
1984 में पहले एशिया कप का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच यूएई में हुआ था, जिसमें भारत विजेता रही. 1986 में श्रीलंका में आयोजित दूसरे एशिया कप में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. तीसरे संस्करण में, जो 1988 में बांग्लादेश में हुआ, भारत ने श्रीलंका को मात देकर खिताब अपने नाम किया. 1990 में भारत में हुए चौथे एशिया कप के फाइनल में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर विजेता बनी. 1995 में यूएई में पांचवें संस्करण में भी भारत ने श्रीलंका को हराया.
1997 में छठे एशिया कप में श्रीलंका ने भारत को मात दी. सातवें संस्करण का आयोजन 2000 में बांग्लादेश में हुआ, जिसमें पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर चैंपियन बना. 2004 में श्रीलंका में आठवें संस्करण के फाइनल में श्रीलंका ने भारत को हराकर खिताब जीता. 2008 में पाकिस्तान में हुए नौवें एशिया कप में भारत को हराकर श्रीलंका विजयी रही. 2010 में श्रीलंका में दसवें संस्करण का फाइनल भारत ने जीतकर खिताब अपने नाम किया.
2012 में ग्यारहवें संस्करण में बांग्लादेश में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर चैंपियन बनी. 2014 में बारहवें संस्करण में पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका विजयी रही. 2016 में एशिया कप का 13वां संस्करण पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता. 2018 में यूएई में आयोजित 14वें संस्करण में भारत ने बांग्लादेश को हराकर विजेता रही. 2022 में टी20 फॉर्मेट का दूसरा संस्करण यूएई में हुआ, जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. 2023 में पाकिस्तान और श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित 16वें एशिया कप में भारत ने फाइनल में श्रीलंका को मात दी.
भारत एशिया कप का सबसे सफल राष्ट्र है, जिसने अब तक आठ खिताब अपने नाम किए हैं. इसके बाद श्रीलंका छह खिताब के साथ दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान ने दो बार एशिया कप जीतने का गौरव पाया है. अब फाइनल का रोमांच बढ़ चुका है. 28 सितंबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे. क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता हमेशा से ही क्रिकेट का सबसे रोमांचक और दिलचस्प मुकाबला रही है. इस फाइनल में कौन विजेता बनेगा, यह सवाल पूरे एशिया और दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना रहेगा.