Congress bihar first list
Congress Candidate List in Bihar Assembly Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच कांग्रेस पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करना शुरू कर दिया है. महागठबंधन में सीट बंटवारे की आधिकारिक घोषणा से पहले ही कांग्रेस ने अब तक 11 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए हैं और उन्हें पार्टी सिंबल भी सौंप दिए गए हैं.
हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. बैठक के बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद बुधवार शाम पटना लौटे. पटना पहुंचने के बाद ही पार्टी ने उम्मीदवारों को आधिकारिक रूप से सिंबल बांटना शुरू कर दिया.
इन 11 सीटों पर तय हुए कांग्रेस उम्मीदवार
कांग्रेस ने बिहार के विभिन्न जिलों से उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. अब तक जारी की गई सूची में शामिल नाम इस प्रकार हैं—
कुटुंबा (औरंगाबाद) – राजेश राम
बेगूसराय – अमिता भूषण
सुल्तानगंज (भागलपुर) – लालन कुमार
वजीरगंज (गया) – शशि शेखर सिंह
नालंदा – कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया
बरबीघा (शेखपुरा) – त्रिशूलधारी सिंह
बछवाड़ा (बेगूसराय) – शिव प्रकाश गरीबदास
राजापाकड़ (वैशाली) – प्रतिमा दास
औरंगाबाद – आनंद शंकर सिंह
अमरपुर (बांका) – जितेंद्र सिंह
गोपालगंज – ओम प्रकाश गर्ग
महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस का कदम
कांग्रेस ने महागठबंधन में शामिल अन्य दलों आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई (माले), सीपीएम और सीपीआई से पहले अपने उम्मीदवारों का ऐलान शुरू कर दिया है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस का यह कदम यह दिखाता है कि पार्टी इस बार बिहार में ज्यादा सक्रिय भूमिका निभाने के मूड में है.
सोशल मीडिया पर हो रहा उम्मीदवारों का ऐलान
कांग्रेस एक-एक करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने उम्मीदवारों के नाम और उनकी तस्वीरें जारी कर रही है. पार्टी का कहना है कि बाकी बची सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जल्द घोषित किए जाएंगे.