Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

शादीशुदा जिंदगी में फिर लाएं पहले जैसा रोमांस, बस अपनाएं ये टिप्स

File

फाइल फोटो

लंबे समय तक किसी भी रिश्ते में रहना अपने आप में एक खूबसूरत अनुभव है, लेकिन इसके साथ कुछ चुनौतियां भी आती हैं. चाहे शादीशुदा रिश्ता हो या फिर रोमांटिक रिलेशनशिप, समय के साथ कभी-कभी रिश्ते की वो पुरानी चमक फीकी पड़ने लगती है. शुरुआत में जो उत्साह और आकर्षण महसूस होता था, कई साल बीतने के बाद वह कम हो सकता है.

इसका मतलब यह नहीं कि प्यार खत्म हो गया है. दरअसल ज़िम्मेदारियों, कामकाज और रोज़मर्रा की भागदौड़ में हम अपने रिश्ते को समय और ध्यान देना भूल जाते हैं. अगर हम थोड़ी कोशिश करें, तो उसी गर्माहट और जुड़ाव को वापस लाना बिल्कुल संभव है.

1. स्क्रीन से दूरी बनाएं

आजकल मोबाइल, लैपटॉप और टीवी हमारे जीवन का बड़ा हिस्सा बन गए हैं. कई बार कपल्स एक ही कमरे में होते हैं लेकिन एक-दूसरे से बात करने के बजाय स्क्रीन पर ध्यान लगाए रहते हैं. अगर आप अपने रिश्ते में नज़दीकी वापस लाना चाहते हैं, तो दिन में कम से कम कुछ समय स्क्रीन-फ्री बिताएं.

  1. एक-दूसरे से आंखों में आंखें डालकर बात करें.
  2. दिन में कम से कम 5 मिनट का समय सिर्फ बातचीत के लिए निकालें.
  3. सोशल मीडिया और न्यूज ऐप को थोड़ी देर के लिए भूलकर अपने साथी पर ध्यान दें.
  4. जब आप सामने वाले को पूरा ध्यान देते हैं, तो आपसी समझ और जुड़ाव मजबूत होता है.

2. गले लगाना अपनाएं

  1. शारीरिक स्पर्श रिश्तों में गर्माहट लाने का एक आसान लेकिन असरदार तरीका है.
  2. रिश्ते सुधारने की एक तकनीक है “60 सेकंड हग” यानी रोज़ाना कम से कम एक बार एक-दूसरे को पूरे एक मिनट तक गले लगाना.
  3. शुरुआत में यह थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन धीरे-धीरे यह आपके रिश्ते में गहरी भावनात्मक निकटता लाने लगेगा.
  4. गले लगाने से तनाव कम होता है, दिल की धड़कनें सामान्य होती हैं और दिमाग में खुश करने वाले हार्मोन रिलीज होते हैं.

3. एक साथ समय बिताने की आदत डालें

रिश्ते के शुरुआती दौर में कपल्स अक्सर साथ में घूमने, मूवी देखने या डिनर डेट पर जाने जैसी गतिविधियां करते हैं. लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता है, ये चीजें कम होती जाती हैं. आप चाहे कितने भी व्यस्त हों, महीने में कम से कम दो बार कुछ खास प्लान जरूर करें.

  1. वीकेंड पर कहीं घूमने जाना
  2. पिकनिक मनाना
  3. पालतू जानवरों के साथ समय बिताना
  4. साथ में मूवी देखना
  5. नए शौक या हॉबी पर काम करना
  6. यह जरूरी नहीं कि आप बहुत दूर या महंगी जगह जाएं, बल्कि मकसद सिर्फ साथ में अच्छा समय बिताना है.

4. छोटी-छोटी चीजों में प्यार दिखाएं

  1. कई बार रिश्ते में बड़े इशारों से ज्यादा असर छोटे-छोटे ध्यान रखने वाले कामों का होता है.
  2. चाय या कॉफी बनाकर देना
  3. दिन भर में एक प्यारा सा मैसेज भेजना
  4. पार्टनर की तारीफ करना
  5. उनकी पसंद का खाना बनाना
  6. ये छोटे-छोटे प्रयास आपके रिश्ते में भावनात्मक गहराई लाते हैं और यह एहसास कराते हैं कि आप एक-दूसरे की परवाह करते हैं.

5. खुलकर बातचीत करें

  1. कई बार रिश्तों में दूरी सिर्फ इस वजह से आ जाती है कि कपल्स अपनी भावनाएं एक-दूसरे से साझा नहीं करते.
  2. अपनी खुशी, गुस्सा, परेशानी और उम्मीदों के बारे में खुलकर बात करें.
  3. पार्टनर की बातें ध्यान से सुनें और बीच में टोके नहीं.
  4. बातचीत में आलोचना के बजाय समझ और सहयोग दिखाएं.
  5. जब आप खुलकर एक-दूसरे से बात करते हैं, तो गलतफहमियां कम होती हैं और भरोसा मजबूत होता है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

14 Aug 2025 (Published: 06:41 IST)