Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

वजन घटाने के लिए कौन सा चावल है बेस्ट? जानें रेड, ब्राउन और ब्लैक राइस के फायदे

File

फाइल फोटो

Best Rice for Weight Loss: भारत में चावल हमारी रोज़मर्रा की थाली का अहम हिस्सा है. दक्षिण भारत से लेकर उत्तर भारत तक, चावल हर घर की रसोई में नियमित रूप से पकाया जाता है लेकिन अक्सर लोग यह सोचकर चावल से दूरी बनाने लगते हैं कि इससे वजन बढ़ जाता है. हकीकत यह है कि चावल वजन बढ़ाने का सीधा कारण नहीं है, बल्कि चावल का चुनाव और उसका सेवन करने का तरीका मायने रखता है. अगर सही किस्म के चावल चुने जाएं तो न सिर्फ़ वजन नियंत्रित किया जा सकता है, बल्कि शरीर को ज़रूरी पोषण भी मिल सकता है.

रेड राइस
रेड राइस वजन घटाने के लिए बेहतरीन विकल्प माना जाता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो पेट को लंबे समय तक भरा रखता है और ओवरईटिंग से बचाता है. इसमें मौजूद एंथोसायनिन एंटीऑक्सीडेंट शरीर में सूजन को कम करते हैं और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाते हैं. यही वजह है कि रेड राइस खाने वालों को बार-बार भूख नहीं लगती और कैलोरी का सेवन नियंत्रित रहता है.

ब्राउन राइस 
ब्राउन राइस उन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है जो फिटनेस और वजन घटाने पर ध्यान देते हैं. यह पॉलिश नहीं किया जाता, इसलिए इसमें ब्रान लेयर सुरक्षित रहती है, जिसमें फाइबर, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं. इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) कम होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल स्थिर रहता है. यही कारण है कि ब्राउन राइस धीरे-धीरे पचता है और शरीर को ज्यादा देर तक एनर्जी प्रदान करता है. नियमित रूप से ब्राउन राइस का सेवन वजन घटाने में मदद करता है.

ब्लैक राइस 
ब्लैक राइस, जिसे फॉरबिडन राइस भी कहा जाता है, पोषण से भरपूर और बेहद खास माना जाता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट, प्रोटीन और फाइबर की मात्रा अन्य चावलों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है. यह शरीर की सूजन को कम करता है और मेटाबॉलिज्म को तेज़ करता है, जिससे फैट बर्निंग की प्रक्रिया तेज़ होती है. हालांकि, यह हर जगह आसानी से उपलब्ध नहीं होता, लेकिन अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो ब्लैक राइस सबसे असरदार विकल्प हो सकता है.

सफेद चावल
सफेद चावल भारतीय खाने में सबसे आम है, लेकिन वजन घटाने के दौरान इसका सेवन सीमित रखना चाहिए. इसमें फाइबर और पोषण की मात्रा कम होती है और इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स ज्यादा होता है, जिससे ब्लड शुगर तेजी से बढ़ सकता है. अगर सफेद चावल खाना हो तो उसे कभी-कभार और संतुलित मात्रा में ही लेना चाहिए.
 

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

07 Sep 2025 (Published: 11:25 IST)