सास-बहू सीरियल को टक्कर देने को तैयार बिग बॉस और बाकी रियलिटी शो
हार्मोन बैलेंस से पाचन सुधार तक, सौंफ के पानी का कमाल
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में फंसे सुरेश रैना, ईडी ने तलब किया
तमिलनाडु में 550 करोड़ की लागत से बने पंबन ब्रिज में तकनीकी खराबी, फंसी दो ट्रेनें
क्या नीतीश कुमार इस बार भी साबित होंगे 'X' फैक्टर?
लालू यादव को क्यों माना जाता है 'Maverick Politician? ऐसे नेताओं की क्या होती है खासियत, जानें सब कुछ
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

War 2 में बॉबी देओल की सरप्राइज़ एंट्री, शाहरुख-सलमान गायब!

File

फाइल फोटो

War 2 Release Date: 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'वॉर 2' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल एक्शन से भरपूर होगी बल्कि इसमें ऋतिक रोशन और तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. खास बात यह है कि 'वॉर 2' जूनियर एनटीआर की पहली हिंदी फिल्म होगी, जिससे उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं.

बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर
फिल्म की रिलीज डेट को लेकर चर्चा इसलिए भी है क्योंकि उसी दिन सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' भी सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ऐसे में 'वॉर 2' की ओपनिंग पर सबकी नजरें टिकी हैं. क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर पाएगी या रजनीकांत की फिल्म के सामने दब जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा. फिलहाल एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है और शुरुआती रिस्पॉन्स काफी पॉजिटिव है.

कैमियो को लेकर बढ़ी उत्सुकता
हाल के वर्षों में बॉलीवुड फिल्मों में कैमियो रोल्स का चलन तेजी से बढ़ा है. यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स ने इस ट्रेंड को और भी पॉपुलर बना दिया है. 'पठान' में सलमान खान की एंट्री और 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के स्पेशल अपीयरेंस ने दर्शकों को काफी रोमांचित किया था. इसके बाद 'वॉर 2' में भी किसी बड़े सुपरस्टार के कैमियो की उम्मीद की जा रही थी.

अब बॉबी देओल का सरप्राइज़ कैमियो?
लेकिन अब एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'वॉर 2' में ना शाहरुख खान दिखाई देंगे और ना ही सलमान खान. यानि इस बार टाइगर और पठान दोनों की गैरमौजूदगी रहेगी. इसकी वजह यह बताई जा रही है कि यशराज फिल्म्स के प्रमुख आदित्य चोपड़ा अब स्पाई यूनिवर्स की स्टोरीलाइन को अगले चरण में ले जाना चाहते हैं और वह इसे नए ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.

इसी रणनीति के तहत, फिल्म में एक नया कैमियो जोड़ा गया है और वह नाम है बॉबी देओल. रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी देओल का रोल महज एक कैमियो नहीं होगा, बल्कि यह YRF स्पाई यूनिवर्स के अगले प्रोजेक्ट 'अल्फा' की नींव रखेगा. ऐसे में यह कैमियो फैंस के लिए किसी बड़े सरप्राइज़ से कम नहीं होगा.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बना एक्शन धमाका
'वॉर 2' को डायरेक्ट कर रहे हैं अयान मुखर्जी, जो इससे पहले 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. यह फिल्म हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषाओं में भी रिलीज होगी, जिससे इसका स्कोप और भी ज्यादा बढ़ गया है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म न सिर्फ नॉर्थ इंडिया बल्कि साउथ इंडिया में भी शानदार प्रदर्शन करेगी.

क्या बॉबी देओल बनेंगे YRF स्पाई यूनिवर्स का अगला चेहरा?
बॉबी देओल ने हाल ही में 'एनिमल' जैसी फिल्म में अपने दमदार निगेटिव रोल से दर्शकों का ध्यान खींचा था. ऐसे में अगर वह वॉर 2 में नजर आते हैं, तो यह न केवल फिल्म को एक नया टर्न देगा, बल्कि उनके फैंस के लिए भी यह किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. साथ ही, यह तय माना जा रहा है कि उनका किरदार आने वाले प्रोजेक्ट्स में एक बड़ी भूमिका निभाएगा.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

12 Aug 2025 (Published: 07:14 IST)