दिल्ली हुई शर्मसार! अनिल- मुनील ने स्वीमिंग सीखने गई 9 साल के बच्चियों से की दरिंदगी,
आधार, पैन या वोटर आईडी से नहीं मिलती भारतीय नागरिकता- बॉम्बे हाईकोर्ट
वजन घटाने में मददगार हैं ये 6 फूड्स, पेट भी रहेगा भरा और सेहत भी रहेगी दुरुस्त
Neem Benefits For Skin: नीम से पाएं साफ-सुथरी और ग्लोइंग स्किन, जानिए 6 जबरदस्त फायदे
सपना चौधरी की जिंदगी पर बनेगी फिल्म 'मैडम सपना', महेश भट्ट करेंगे प्रेजेंट
War 2 में बॉबी देओल की सरप्राइज़ एंट्री, शाहरुख-सलमान गायब!
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

तमिल एक्टर मदन बॉब का निधन, साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर

File

फाइल फोटो

Madhan Bob Death News: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर आई है. मशहूर तमिल अभिनेता, हास्य अभिनेता और संगीतकार मदन बॉब का निधन हो गया है. उनका असली नाम एस. कृष्णमूर्ति था. 71 साल की उम्र में उन्होंने 2 अगस्त की रात चेन्नई स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वह पिछले कई सालों से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे. लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

मदन बॉब के निधन की खबर से उनके परिवार, दोस्त, प्रशंसक और फिल्म इंडस्ट्री के लोग बेहद दुखी हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें नम आंखों से याद कर रहे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग और बेहतरीन अभिनय ने उन्हें साउथ सिनेमा का एक खास चेहरा बना दिया था.

अभिनय से बनाई खास पहचान
मदन बॉब ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में की थी. उनकी पहली फिल्म 'निंगल केट्टावई' थी, जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने 'थेवर मगन', 'फ्रेंड्स', 'जेमिनी', 'थिरुदा-थिरुदा' और 'कन्नुकुल नीलावु' जैसी कई सुपरहिट तमिल फिल्मों में काम किया.

उन्होंने कमल हासन, रजनीकांत, अजित कुमार, सूर्या और विजय जैसे शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया. उनके अभिनय ने हमेशा दर्शकों को हंसाया और उनका दिल जीता. वह फिल्म 'चाची 420' में भी नज़र आए, जिसे हिंदी दर्शकों ने भी खूब पसंद किया.

सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक संगीतकार भी थे
बहुत कम लोग जानते हैं कि मदन बॉब एक बेहतरीन संगीतकार भी थे. अभिनय में नाम कमाने से पहले, उन्होंने संगीत की दुनिया में भी काम किया. उन्हें शुरू से ही फिल्मों में संगीत देने का शौक था और उन्होंने इसमें भी अपनी एक अलग पहचान बनाई.

टीवी पर भी थे मशहूर
मदन बॉब का जादू सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी पर भी चला. उन्होंने मशहूर कॉमेडी शो 'अस्थापोवधु यारु' में बतौर जज काम किया. इसके अलावा, उन्होंने कई तमिल टीवी धारावाहिकों में भी अभिनय किया. टीवी के ज़रिए उनकी लोकप्रियता और भी बढ़ी और वे हर उम्र के दर्शकों के चहेते बन गए.

मदन बॉब यादों में ज़िंदा रहेंगे
मदन बॉब भले ही अब हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग, अभिनय और फ़िल्में हमेशा लोगों के दिलों में ज़िंदा रहेंगी। उनकी फ़िल्मों के डायलॉग और सीन आज भी लोगों को हंसाते हैं. दक्षिण सिनेमा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

03 Aug 2025 (Published: 05:38 IST)