Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

पिता ने सुष्मिता सेन के नाम की पूरी संपत्ति, मिली बेटी गोद लेने की अनुमति

File

फाइल फोटो

Sushmita Sen: पूर्व मिस यूनिवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन हमेशा अपने फैसलों और बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए 21 साल की उम्र में अपनी बड़ी बेटी रेनी को गोद लेने का फैसला किया जब वो खुद अपने करियर के शुरुआती दौर में थीं.

सुष्मिता ने बताया कि रेनी को गोद लेने की कानूनी प्रक्रिया तीन साल तक चली. उस दौरान रेनी उनके पास फोस्टर केयर में थी, लेकिन हमेशा डर बना रहता था कि अगर कोर्ट ने उनके खिलाफ फैसला दिया, तो बेटी उनसे छिन जाएगी. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्होंने अपने पिता से कहा था, “अगर कोर्ट ने इंकार किया, तो आप कार लेकर रेनी को लेकर निकल जाना.”

सुष्मिता के पिता ने उन्हें हर कदम पर साथ दिया. कोर्ट ने उनसे आर्थिक स्थिति और संपत्ति के कागज़ मांगे. इस पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत अमीर नहीं हूं, पर जो भी है, सब अपनी बेटी के नाम कर दूंगा.” अदालत ने चेताया कि सुष्मिता को “पति नहीं मिलेगा” अगर वो सिंगल मदर बनीं, तो उनके पिता ने जवाब दिया, “मैंने अपनी बेटी को किसी की पत्नी बनने के लिए नहीं पाला.”

सुष्मिता कहती हैं कि रेनी को गोद लेने का सफर कठिन था, मगर उसी अनुभव ने रास्ता आसान किया जब उन्होंने दूसरी बेटी अलीशा को गोद लिया. आज सुष्मिता न सिर्फ दो बेटियों की मजबूत मां हैं, बल्कि उन महिलाओं के लिए प्रेरणा भी, जो अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

15 Oct 2025 (Published: 11:22 IST)