फाइल फोटो
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी. उनकी इस शादी पर फैंस ने खूब बधाइयां दीं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या सोनाक्षी ने अपने परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी की? क्योंकि उनकी शादी में उनके दोनों भाई लव और कुश सिन्हा नजर नहीं आए.
अब सोनाक्षी की कजिन बहन और ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ की ‘छुटकी’ फेम पूजा रुपारेल ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है. पूजा, सोनाक्षी की मासी की बेटी हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि परिवार में किसी तरह की कोई नाराजगी या झगड़ा नहीं था. सोनाक्षी के माता-पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा अपनी बेटी के फैसले से खुश थे और दोनों शादी में मौजूद भी थे.
पूजा ने कहा, “जब कोई फेमस होता है, तो विवाद अपने आप बन जाते हैं. सोनाक्षी की शादी को लेकर पूरा परिवार सपोर्ट में था. मैंने अंकल और आंटी दोनों को शादी में देखा. शत्रुघ्न अंकल कभी सोनाक्षी के खिलाफ नहीं होंगे, वो उनकी आंखों का तारा है. उनके बेटे कई बार डांट खाते हैं, लेकिन सोनाक्षी को कभी नहीं डांटा गया. वो सबके लिए डॉन हैं, पर सोनाक्षी के लिए नहीं.”
उन्होंने आगे बताया कि सोनाक्षी और जहीर कई सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, और ये शादी उनका सोचा-समझा फैसला था. पूजा ने कहा, “लोगों को दूसरों की जिंदगी में दखल देना बंद करना चाहिए. अगर कोई झगड़ा होता या विवाद होता, तो मैं खुद बताती, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.”
पूजा ने यह भी बताया कि वो जहीर इकबाल से मिल चुकी हैं और उन्हें वो “बहुत मज़ेदार और खुशमिजाज इंसान” लगे. जून 2024 में हुई सोनाक्षी और जहीर की शादी एक इंटीमेट सेरेमनी थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल थे.