जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
हरमनप्रीत कौर बोलीं – ‘मैंने अपने दिल की आवाज सुनी’, बताया फाइनल का टर्निंग पॉइंट
महिला क्रिकेट में इतिहास: भारत ने रचा कमाल, 52 साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को धूल चटाकर बनी वर्ल्ड चैंपियन
Bigg Boss 19 में बवाल! तान्या-नीलम ने की अशनूर की बॉडीशेमिंग, सलमान खान ने लगाई फटकार
बाजरा और सेहत का है खास कनेक्शन, हड्डियों को मजबूती देने में कारगर
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

क्या फिर से हंसाएगी ‘सन ऑफ सरदार 2’? जानिए कैसा है नया पार्ट

File

फाइल फोटो

Son of Sardaar 2 Review: 2012 में आई अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने दर्शकों को खूब हंसाया था. अब करीब 12 साल बाद उसी मस्ती और मजेदार अवतार में लौटे हैं जस्सी पाजी, यानी अजय देवगन, अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के साथ. निर्देशक विजय कुमार अरोड़ा इस बार भी दर्शकों को दिमाग की छुट्टी कर ब्रेनलेस एंटरटेनमेंट का मौका देते हैं.

फिल्म की शुरुआत जस्सी और डिंपल की शादी से होती है. जस्सी भारत में अपने खुशहाल घर का सपना देख रहा है, जबकि उसकी पत्नी डिंपल विदेश में है. सालों बाद वीजा मिलने पर जस्सी उसके पास जाता है, लेकिन हालात ऐसे बनते हैं कि वह दुखी होकर राबिया (मृणाल ठाकुर) के घर किरायेदार बनकर रहने लगता है.

राबिया की सौतेली बेटी सबा एक पाकिस्तानी लड़की है और उसका दिल भारतीय लड़के गोगी पर आ गया है. लेकिन गोगी का पिता राजा (रवि किशन) पाकिस्तान से सख्त नफरत करता है. सबा चाहती है कि गोगी उसे भगाकर ले जाए, लेकिन गोगी सबकुछ सही तरीके से करना चाहता है. इस उलझन को सुलझाने के लिए जस्सी एक फर्जी कड़क पिता बनता है, और यहीं से शुरू होता है एक के बाद एक हंसी का तड़का.

अजय देवगन का कॉमिक अंदाज़ इस बार भी उतना ही दिलचस्प है जितना पहले था. मृणाल ठाकुर, कुब्रा सैत, रोशनी वालिया और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. रवि किशन का देशभक्त पिता वाला किरदार मज़ेदार है. वहीं, नीरू बाजवा का कैमियो, मुकुल देव की अंतिम उपस्थिति और रोहित शेट्टी की एंट्री फिल्म को अलग अंदाज़ में खत्म करती है.

हालांकि फिल्म में कई कमियां हैं. कहानी कई जगह भटकती है, कुछ सीन्स खिंचे हुए लगते हैं लेकिन अगर आप लॉजिक की बजाय मज़ा लेने सिनेमाघर पहुंचे हैं तो ये फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. सन ऑफ सरदार 2 एक मसालेदार पंजाबी तड़का है जो सिर्फ मस्ती के लिए बना है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

01 Aug 2025 (Published: 05:42 IST)