फाइल फोटो
Sayara Emotional Audience Reactions: 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ‘सैयारा’ ने पूरे देश में तहलका मचा दिया है. रिलीज के तीन हफ्तों के बाद भी इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है. ये एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसने लोगों के दिलों को गहराई से छू लिया.
सोशल मीडिया पर छाया ‘सैयारा’ का जादू
रिलीज के कुछ दिनों बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह के इमोशनल रिएक्शन्स वायरल होने लगे. किसी ने थियेटर में बैठकर रोने का वीडियो डाला, तो कोई IV ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा. एक यूज़र ने तो ये तक बताया कि वो अपने एक्स को याद करके बेहोश हो गया. इस तरह के ड्रामेटिक रिएक्शन्स देखकर लोगों को लगा कि शायद ये सब एक प्रमोशनल गिमिक (चाल) है.
डायरेक्टर बोले- रिएक्शन ऑर्गेनिक थे
फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि ये सारी प्रतिक्रियाएं प्राकृतिक और असली (ऑर्गेनिक) थीं. उन्होंने दावा किया कि टीम ने इस तरह का कोई फेक प्रमोशन नहीं किया और जो कुछ भी हुआ, वो दर्शकों के दिल से निकली भावना थी.
लेकिन वरुण बडोला ने किया बड़ा खुलासा
अब इस फिल्म में अहान पांडे के पिता का रोल निभाने वाले अनुभवी अभिनेता वरुण बडोला ने एक इंटरव्यू में बिल्कुल अलग बात कह दी. वरुण ने बताया कि फिल्म के प्रचार के लिए PR टीम ने खास रणनीति अपनाई थी. उन्होंने माना कि जो सोशल मीडिया पर शोर मचा, वो पीआर टीम की ही सोची-समझी योजना का हिस्सा था.
वरुण ने कहा, “मुझे लगता है प्रमोशनल टीम थोड़ा ज्यादा ही आगे बढ़ गई थी. इंस्टाग्राम पर लोग चूड़ियां तोड़ रहे थे, छाती पीट रहे थे, IV ड्रिप लगवाकर फिल्म देख रहे थे. भगवान का शुक्र है कि कोई रेंगते हुए नहीं पहुंचा.”
फिल्म को देखे बिना बोले वरुण!
वरुण ने ये भी खुलासा किया कि अब तक उन्होंने ‘सैयारा’ देखी ही नहीं है. उन्होंने बताया कि जब फिल्म बन रही थी, तब टीम को लगा था कि फिल्म बस अपनी लागत निकाल लेगी लेकिन तीसरे दिन ही जब फिल्म सुपरहिट हो गई, तो सभी हैरान रह गए.
कमाई में भी रिकॉर्ड तोड़
‘सैयारा’ ने अब तक दुनियाभर में 507 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों में शुमार हो चुकी है और 2025 की भी टॉप ग्रॉसर बन गई है.