Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

Box Office हिट ‘सैयारा’ क्यों बनी अनीत पड्डा के करियर का टर्निंग प्वॉइंट?

File

फाइल फोटो

Anit Padda Emotional Story: साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी ‘सैयारा’. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और करीब 500 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया. दर्शकों ने फिल्म की रोमांटिक और भावनात्मक कहानी को खूब पसंद किया. थिएटरों में भी इसका जादू ऐसा चला कि हर शो हाउसफुल रहा लेकिन इस फिल्म की सक्सेस सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं रही. इसकी हीरोइन अनीत पड्डा के लिए ‘सैयारा’ बहुत ही पर्सनल और इमोशनल महत्व रखती है.

अनीत का किरदार और पर्सनल कनेक्शन
फिल्म में अनीत ने उस लड़की का रोल निभाया है, जो अल्जाइमर की बीमारी से जूझ रही होती है. अल्जाइमर एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है. बड़े पर्दे पर इस किरदार को निभाना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं होता, लेकिन अनीत ने इसे बड़ी खूबसूरती से निभाया. अनीत ने खुद खुलासा किया कि यह रोल उनके दिल के बहुत करीब था क्योंकि उनके दादा भी अल्जाइमर से पीड़ित हैं.

हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, "मेरे दादू को अल्जाइमर है, इस वजह से यह फिल्म मेरे लिए और भी इमोशनल हो जाती है. आज वो उस स्टेज पर हैं, जहां उन्हें बहुत सी बातें याद नहीं रहतीं लेकिन जब मैंने यह रोल किया, तो मुझे लगा कि यह सिर्फ किरदार नहीं, बल्कि मेरे दिल की कहानी भी है."

दादू का इमोशनल रिएक्शन
जब फिल्म रिलीज हुई, तब अनीत के दादा बेड रेस्ट पर थे और थिएटर नहीं जा पाए. ऐसे में अनीत के माता-पिता ने उन्हें फिल्म से जुड़े कुछ क्लिप्स दिखाए. क्लिप्स देखने के बाद उनका रिएक्शन बेहद खास था. अनीत बताती हैं, “उन्हें मेरा नाम याद नहीं, लेकिन वो मुझे अभी भी ‘हीरापुत’ और ‘मक्खन’ कहकर बुलाते हैं. जब उन्होंने फिल्म के वीडियोज देखे तो उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी. उन्होंने कहा, ‘हीरापुत और मक्खन दी मूवी’. वह पल मेरे लिए किसी अवॉर्ड से कम नहीं था.” यह पल अनीत के लिए इतना खास था कि उन्होंने इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी उपलब्धि मान लिया.

‘सैयारा’ की सफलता और टीम का सफर
‘सैयारा’ सिर्फ अनीत के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म ने न सिर्फ अनीत पड्डा और अहान पांडे के करियर को नई ऊंचाइयां दीं, बल्कि डायरेक्टर मोहित सूरी को भी एक बार फिर दर्शकों के बीच खास पहचान दिलाई. फिल्म का म्यूजिक, कहानी और कलाकारों का अभिनय सबने मिलकर इसे ब्लॉकबस्टर बना दिया. खासकर अनीत और अहान की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

30 Aug 2025 (Published: 11:15 IST)