फाइल फोटो
इस साल ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ के साथ धमाल मचा रहे हैं. फिल्म की सफलता और उनकी शानदार परफॉर्मेंस की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऋषभ ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है, जो उनके टैलेंट को और बढ़ा देता है.
फिल्म की सफलता के बीच ऋषभ अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में पहुंचे. वहां उन्होंने अपने बचपन, पढ़ाई और फिल्मी सफर के बारे में कई बातें साझा की. ऋषभ ने बताया कि वे 5वीं क्लास में फेल भी हो चुके थे, लेकिन मेहनत और जुनून के दम पर आज वे फिल्म इंडस्ट्री में चमक रहे हैं.
ऋषभ ने यह भी बताया कि उनकी फिल्म देखकर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत काफी खुश हुए थे. हालांकि, रजनीकांत से मिलने का मौका थोड़ा अजीब रहा क्योंकि उन्हें वेश्ती (लुंगी) पहननी पड़ी. केबीसी पर ऋषभ ने अमिताभ बच्चन के घर जाने की यादें भी साझा कीं.
उन्होंने बताया कि उनके पास अमिताभ के लिए एक खाली जगह रखी हुई है, ताकि अगर अमिताभ उनके काम से खुश हों तो उन्हें लेटर भेज सकें. यह सुनकर अमिताभ ने विनम्रता से माफी मांगी और कहा कि उन्होंने अभी तक ‘कांतारा’ नहीं देखी है, लेकिन उनकी बेटी श्वेता ने फिल्म देखी और उनकी तारीफ की. अमिताभ ने ऋषभ को वादा दिया कि वे फिल्म जरूर देखेंगे और उनके लिए 3-4 लेटर भेजेंगे.
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी और अब तक वर्ल्डवाइड 694 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. दिवाली तक यह आंकड़ा 700 करोड़ के पार पहुंचने की उम्मीद है. ऋषभ शेट्टी की मेहनत और उनकी फिल्म की सफलता इस साल भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक बन चुकी है.