फाइल फोटो
Rise and Fall Finale: अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ (Rise And Fall) अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. अगले हफ्ते शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है और मुकाबला अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुका है. शो के तीन फाइनलिस्ट हैं. धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल और अर्जुन बिजलानी. शुरुआत से अब तक शो में कई ट्विस्ट और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिले, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा इस वक्त धनश्री वर्मा की जर्नी को लेकर है.
धनश्री की जर्नी
शो में धनश्री वर्मा ने कभी खुद को फ्रंटफुट पर नहीं लाया. वो शुरुआत से ही एक ग्रुप का हिस्सा बनी रहीं और ज़्यादातर समय अरबाज पटेल की छत्रछाया में गेम खेलती नजर आईं. शो में कई बार ऐसा लगा कि धनश्री की अपनी कोई राय नहीं है और वो सिर्फ दूसरों के फैसलों पर भरोसा कर रही हैं. इस वजह से उन्हें “वीक प्लेयर” तक कहा गया. हालांकि, बाद के एपिसोड्स में उन्होंने खुद को प्रूव करने की कोशिश की और कुछ दमदार फैसले भी लिए.
कहां हुई गलती?
जब अन्य कंटेस्टेंट्स ने उन्हें “अरबाज की परछाई” बताया, तब धनश्री ने गेम में अकेले खेलने की कोशिश की. लेकिन कुछ दिनों बाद वो फिर से उसी ग्रुप का हिस्सा बन गईं. यही वह मोड़ था जहां उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं. गेम का अहम हिस्सा निकल चुका था, और तब जाकर उन्होंने अपनी खुद की स्ट्रैटेजी अपनाई. मगर तब तक शायद देर हो चुकी थी.
फाइनल में कड़ी टक्कर
फिनाले में अब धनश्री का मुकाबला है दो स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स से...
क्या धनश्री बनेंगी विजेता?
धनश्री अब फाइनल वीक में हैं और उन्होंने हाल के दिनों में खुद को काफी बदला है. उन्होंने अपनी राय रखनी शुरू की है और गेम में अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश की है. लेकिन सवाल यही है कि क्या यह बदलाव ट्रॉफी जीतने के लिए काफी होगा? या फिर अरबाज और अर्जुन ही शो की बाजी मार लेंगे? इसका जवाब मिलेगा शो के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं.