रामायण के हनुमान बनेंगे सनी देओल
अभिनेता सनी देओल ने बड़े पर्दे पर हमेशा ही अपना दम दिखाया है। कभी पर्दे पर रोमांस करते नजर आए तो कभी एक्शन हीरो का रोल करते नजर आए... लेकिन दोस्तों पहली बार वे किसी पौराणिक फिल्म का हिस्सा होने जा रहे हैं। वह नितेश तिवारी की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म रामायण (Ramayana) में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
सनी देओल का नाम जब से रामायण में हनुमान की भूमिका निभाने के लिए सामने आया है, तभी से उनके फैंस बहुत खुश हैं। हालिया इंटरव्यू में अभिनेता ने रणबीर कपूर स्टारर मूवी को लेकर अपना रिएक्शन दिया है।
जल्द शूटिंग शुरू करेंगे सनी
जब सनी देओल से सवाल किया गया कि रामायण में आप हनुमान का रोल निभा रहे हैं, तो अभिनेता ने जवाब दिया "हां मैं रोल निभा रहा हूं और जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा और खूबसूरत होने वाला है। सच तो यह है कि इसके बाद मैं जाकर देखूंगा कि उन्होंने क्या किया है।" नर्वस होने के सवाल पर सनी ने कहा कि हर काम में चैलेंज होता है।
इस तरह का रोल मैनें किया नहीं है तो मेरे लिए चैलेंजिंग होगा लेकिन मैं उत्साहित हूं आप ऐसी फिल्मों एक एक्टर के तौर पर बहुत कुछ सीखते हैं।
सनी को रामायण फिल्म से बहुत उम्मीदें
अभिनेता सनी देओल कहते हैं कि ये फिल्म बहुत अच्छी बनने वाली है और उम्मीद है दर्शक इसे बहुत पसंद करेंगे
रामायण मूवी की स्टार कास्ट
रामायण के लिए इन सितारों का नाम तो कन्फर्म हो गया है, यहां देखिए स्टार कास्ट की लिस्ट
रणबीर कपूर - भगवान राम
साई पल्लवी - माता सीता
यश - रावण
रवि दुबे - लक्ष्मण
सनी देओल - हनुमान
मोहित रैना - भगवान शिव
काजल अग्रवाल - मंदोदरी