फाइल फोटो
Rajkummar Rao Controversy: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों एक पुराने मामले के चलते कानूनी मुश्किलों में घिर गए हैं. धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके चलते जालंधर कोर्ट में उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर दिया गया. हालांकि, अब उन्होंने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है और उन्हें बेल भी मिल गई है.
दरअसल, मामला साल 2017 में आई फिल्म 'बहन होगी तेरी' से जुड़ा है, जिसमें राजकुमार राव अभिनेत्री श्रुति हासन के साथ नजर आए थे. फिल्म के एक पोस्टर में राजकुमार भगवान शिव के रूप में बाइक पर सवार दिखाई दिए थे. उनके गले में रुद्राक्ष की माला, सिर पर चंद्रमा और बाइक पर उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट भी था. इस पोस्टर को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया. इसके बाद जालंधर कोर्ट में अभिनेता समेत फिल्म के डायरेक्टर अजय के पन्नालाल और प्रोड्यूसर टोनी डिसूजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
जब कोर्ट की ओर से समन जारी किए गए तो वे राजकुमार राव के पुराने पते-प्रेम नगर, गुड़गांव पर भेजे गए. चूंकि अब अभिनेता वहां नहीं रहते, इसलिए उन्हें यह समन नहीं मिल पाया. फिलहाल राजकुमार मुंबई के अंधेरी वेस्ट स्थित ओबेरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं. समन न मिलने के चलते वे समय पर कोर्ट में पेश नहीं हो सके और इसी कारण उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ.
इसके बाद राजकुमार राव ने 28 जुलाई को जालंधर कोर्ट में खुद को सरेंडर किया. केस की सुनवाई जज श्रीजन शुक्ला की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान राजकुमार राव के वकील दर्शन सिंह दयाल ने दलील दी कि समन उनके मुवक्किल तक नहीं पहुंच पाए थे, लेकिन जैसे ही उन्हें इसकी जानकारी मिली, उन्होंने खुद को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. कोर्ट ने वकील की दलील से सहमति जताते हुए राजकुमार राव को जमानत दे दी है. मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को हुई, जिसमें चार्जशीट दाखिल हो चुकी है और अब कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.