फाइल फोटो
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अब राजनीति में कदम रख दिया है. उन्होंने बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है. ज्योति के चुनाव लड़ने की खबर आते ही भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मच गई है.
नामांकन से पहले जनता से मांगी थी राय
कुछ दिन पहले ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट डालकर लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं. उन्होंने लिखा था, “कराकाट की जनता, मैं असमंजस में हूं. मैंने फोन पर राय ली तो 50% लोगों ने हां कहा और 50% ने ना. इसलिए अब मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि क्या मुझे चुनाव लड़ना चाहिए?”
पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते में विवाद
ज्योति सिंह और पवन सिंह के रिश्ते पिछले कुछ समय से खराब चल रहे हैं. ज्योति ने कई बार वीडियो जारी करके पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, पवन सिंह ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.
पवन सिंह ने लगाए थे पलटवार के आरोप
पवन सिंह का कहना था कि ज्योति राजनीति में उतरना चाहती हैं, इसलिए वो उनके खिलाफ झूठे आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा था कि ज्योति और उनके पिता चाहते हैं कि उन्हें विधायक बना दिया जाए. पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, “मुझे उम्मीद नहीं थी कि विधायक बनने के लिए वो इतना नीचे गिर जाएगी.”
तलाक का मामला कोर्ट में
दोनों के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है. खबरों के मुताबिक, ज्योति सिंह ने 30 करोड़ रुपए की एलिमनी (भरण-पोषण) की मांग की है. इस बीच अब उन्होंने स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरकर नया मोड़ ला दिया है. अभी तक पवन सिंह की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन उनके फैंस सोशल मीडिया पर इस पूरे मामले पर जबरदस्त चर्चा कर रहे हैं.