फाइल फोटो
Pawan Singh Controversies: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का नाम जितना फिल्मों और गानों से जुड़ा है, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ और विवादों से भी रहा है. अक्सर उनके इर्द-गिर्द कंट्रोवर्सी घूमती नजर आती है. ऐसे में जब पवन सिंह किसी शो या इवेंट में नज़र आते हैं, तो उनके निजी जीवन से जुड़े सवाल भी चर्चा में आ जाते हैं. इस बार पवन सिंह अपने फैंस को चौंकाने जा रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में हिस्सा लेने की घोषणा की है. शो का प्रोमो रिलीज होते ही फैन्स के बीच हलचल मच गई है. अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि पवन सिंह शो में किस अंदाज में नज़र आएंगे और क्या वे अपनी लाइफ से जुड़े विवादों पर खुलकर बात करेंगे.
पहली पत्नी की रहस्यमयी मौत
पवन सिंह की पहली शादी 1 दिसंबर 2014 को उनके भाई की साली नीलम सिंह से हुई थी लेकिन शादी के महज तीन महीने बाद ही, 8 मार्च 2015 को नीलम ने आत्महत्या कर ली. उनकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हुए, हालांकि असली वजह आज तक सामने नहीं आई. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि इस घटना में पवन सिंह का नाम भी सामने आया था.
अक्षरा सिंह से रिश्ते और विवाद
नीलम की मौत के बाद पवन सिंह का नाम भोजपुरी इंडस्ट्री की नामचीन एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से जुड़ा. दोनों की जोड़ी पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी चर्चाओं में रही. अक्षरा सिंह ने कई बार दावा किया कि पवन सिंह ने उन्हें शादी के सपने दिखाए, लेकिन बाद में उन्होंने धोखा देकर ज्योति सिंह से शादी कर ली. अक्षरा सिंह और पवन सिंह के बीच विवाद कई बार मीडिया की सुर्खियों में छाया रहा.
दूसरी शादी और टूटते रिश्ते
2018 में पवन सिंह ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की. शुरुआत में दोनों का रिश्ता स्थिर नजर आया, लेकिन समय के साथ इनकी शादी में खटास आने लगी. बात तलाक तक पहुंची, हालांकि बाद में दोनों चुनावी मंच पर साथ दिखाई दिए और फैंस को लगा कि कपल के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. लेकिन कुछ महीने पहले ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि पवन उनसे दूरी बना रहे हैं और अगर उन्होंने बातचीत नहीं की, तो वे आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगी. इस पोस्ट ने एक बार फिर पवन सिंह की पर्सनल लाइफ को विवादों के घेरे में ला दिया.
अंजलि राघव के साथ विवाद
पवन सिंह का नाम हर बार किसी न किसी नई कंट्रोवर्सी से जुड़ता रहा है. लखनऊ में हुए एक इवेंट में उनका वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे अंजलि राघव के साथ नजर आए. विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने माफी मांगी, लेकिन अंजलि का आरोप था कि उनकी पीआर टीम सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करवा रही है.
अब रियलिटी शो में करेंगे एंट्री
अब जबकि पवन सिंह ‘राइज एंड फॉल’ जैसे रियलिटी शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं, फैंस को उम्मीद है कि वे शो में अपनी जिंदगी और विवादों से जुड़ी सच्चाई पर भी रोशनी डालेंगे. शो 6 सितंबर से MX Player पर स्ट्रीम होगा. देखना दिलचस्प होगा कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह इस शो में क्या नया रंग भरते हैं और अपनी लाइफ की मुश्किलों पर किस तरह से खुलकर बात करते हैं.