फाइल फोटो
Parm Sundari Movie Release Date: बॉलीवुड के दर्शकों के लिए खुशखबरी है. नॉर्थ-साउथ कल्चर को जोड़ती एक रोमांटिक कहानी पर आधारित फिल्म ‘परम सुंदरी’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी. ट्रेलर और गानों के बाद से ही दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. ताजा जानकारी यह है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड (CBFC) से मंजूरी मिल चुकी है.
सेंसर बोर्ड ने दिया U/A 13+ सर्टिफिकेट
फिल्म को लेकर सबसे बड़ी राहत की खबर यह है कि सेंसर बोर्ड ने इसमें कोई भी सीन नहीं हटाया है. हालांकि, कुछ डायलॉग्स और शब्दों पर कैंची जरूर चलाई गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC ने फिल्म को U/A 13+ सर्टिफिकेट प्रदान किया है. इसका मतलब है कि यह फिल्म 13 साल से अधिक उम्र के दर्शक बिना किसी रोक-टोक के देख सकते हैं, जबकि 13 साल से कम उम्र के बच्चों को इसे देखने के लिए माता-पिता या अभिभावक की मौजूदगी जरूरी होगी.
कौन-कौन से बदलाव किए गए?
फिल्म में रोमांटिक गानों और कुछ डायलॉग्स पर सेंसर बोर्ड की खास नजर रही. लोकप्रिय रोमांटिक गाना ‘परदेसिया’ बिल्कुल वैसा ही रखा गया है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया. माना जा रहा था कि फिल्म के हॉट सॉन्ग ‘भीगी साड़ी’ पर सेंसर बोर्ड का हस्तक्षेप हो सकता है, लेकिन इसमें भी किसी तरह की कटौती नहीं की गई. हालांकि, कुछ डायलॉग्स और शब्दों को बदलने और म्यूट करने का निर्देश दिया गया. उदाहरण के लिए, सबटाइटल्स में इस्तेमाल किए गए गाली-गलौज वाले शब्द को ‘इडियट’ (बेवकूफ) से बदल दिया गया. फिल्म में उपयोग किए गए ‘ब्लडी’ और ‘चर्च’ जैसे शब्दों को म्यूट किया गया है और सबटाइटल्स से भी हटा दिया गया. वहीं, ‘फादर’ शब्द को भी चर्च से जुड़े संदर्भ में बोलने पर म्यूट किया गया.
एंड क्रेडिट्स में मिला गाने का परमिशन
सेंसर बोर्ड ने फिल्म के एंड क्रेडिट्स में गाने ‘सुन मेरे यार वे’ को चलाने की मंजूरी दे दी है. आम तौर पर एंड क्रेडिट्स में बैकग्राउंड गानों पर भी सेंसर की नजर रहती है, लेकिन ‘परम सुंदरी’ के मेकर्स के लिए यह अच्छी खबर है.
फिल्म की लंबाई और रिलीज डेट
परम सुंदरी’ की कुल लंबाई 136 मिनट यानी करीब 2 घंटे 16 मिनट है. फिल्म को 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा. मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म युवाओं और फैमिली ऑडियंस, दोनों को पसंद आएगी.
कहानी में नॉर्थ-साउथ कल्चर का टच
फिल्म की खासियत यह है कि इसमें नॉर्थ और साउथ इंडिया की सांस्कृतिक झलक एक साथ देखने को मिलेगी. रोमांटिक एंगल के साथ-साथ पारिवारिक रिश्ते और सांस्कृतिक टकराव की कहानी को भी फिल्म में दिखाया गया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म दोनों ही क्षेत्रों के दर्शकों को जोड़ने में सफल होगी.
पहली बार साथ दिखेंगे सिद्धार्थ और जाह्नवी
‘परम सुंदरी’ की एक और खासियत है इसकी कास्टिंग. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर पहली बार ऑन-स्क्रीन रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आएंगे. दोनों सितारों की जोड़ी को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों की केमिस्ट्री को लेकर चर्चा तेज है.
फिल्म की डायरेक्शन और प्रोडक्शन टीम
इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है. इससे पहले तुषार को उनकी डेब्यू फिल्म ‘दसवी’ के लिए काफी तारीफें मिली थीं. प्रोडक्शन की जिम्मेदारी दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने संभाली है. मैडॉक फिल्म्स ने पिछले कुछ वर्षों में कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है, जिनमें स्त्री, बाला और मिमी जैसी फिल्में शामिल हैं. अब दर्शकों की उम्मीदें ‘परम सुंदरी’ से भी काफी ज्यादा हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘परम सुंदरी’ अपनी रिलीज़ के शुरुआती दिनों में ही अच्छा बिज़नेस कर सकती है. रोमांटिक फिल्मों का भारतीय दर्शकों में हमेशा खासा क्रेज रहा है और सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी इसको और मजबूत कर सकती है. इसके अलावा, नॉर्थ-साउथ का मेल और शानदार म्यूजिक फिल्म की बड़ी ताकत साबित हो सकता है.