फाइल फोटो
Pankaj Dheer Death News: महाभारत में कर्ण की भूमिका निभाकर मशहूर हुए दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर को निधन हो गया. 68 साल की उम्र में उन्होंने कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने से परिवार, फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है.
बेटे निकितिन धीर का दर्द छलका
पंकज धीर के बेटे और एक्टर निकितिन धीर ने पिता के निधन के बाद एक भावुक वीडियो शेयर किया. उन्होंने कहा, “15 अक्टूबर 2025 को मैंने अपने पापा, अपने गुरु और अपने सबसे अच्छे दोस्त को खो दिया. वो कुछ समय से बीमार थे. उनके जाने से हमारा परिवार टूट गया. हमें हजारों संदेश मिले, किसी ने दुआ दी, किसी ने आशीर्वाद, तो किसी ने प्यार भेजा. उस समय मैं कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं था.”
निकितिन ने आगे लिखा कि जब उन्होंने लोगों का इतना प्यार देखा तो उन्हें एहसास हुआ कि जीवन भौतिक चीजों से नहीं, बल्कि प्यार और सम्मान से बड़ा होता है. उन्होंने कहा, “आज मैं खुद पर गर्व करता हूं कि मैं उनका बेटा हूं. उन्होंने मुझे सिखाया कि हिम्मत क्या होती है, चरित्र और निष्ठा का असली मतलब क्या है. सिनेमा के प्रति उनका जो जुनून था, वही मेरी प्रेरणा है.”
पिता की सीख और विरासत
निकितिन ने कहा कि उनके पापा ने उन्हें सिर्फ अभिनय नहीं, बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाया. उन्होंने वादा किया कि वो अपने पिता की विरासत को संभालकर रखेंगे और ऐसा काम करेंगे जिससे उनके पिता को गर्व हो. उन्होंने आगे कहा, “हमेशा याद रहेगा कि उन्होंने सिखाया, चाहे दुनिया कुछ भी कहे, अपने सपनों के पीछे डटे रहो.”
परिवार का आभार
वीडियो के अंत में निकितिन ने कहा, “यह वीडियो उन सभी के लिए धन्यवाद है जिन्होंने पापा को प्यार और सम्मान दिया. परमार्थ आश्रम के स्वामी चिदानंद शास्त्री जी का भी हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अस्थि विसर्जन और पूजा में हमारा मार्गदर्शन किया. जय मां गंगे, हर हर महादेव. पंकज धीर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. उन्होंने अपने अभिनय से न केवल छोटे पर्दे, बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी अमिट छाप छोड़ी.