Panchayat season 4 memes
पंचायत का सीजन 4 रिलीज हो गया है. इस वेब सीरीज में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा हैं. एक बार फिर ये सीरीज रिलीज के टाइम से ही ट्रेंडिंग में #1 पर है. साथ इस सीरीज में मीम की बाढ़ सी आ गई है, आइए शॉर्ट में देखते पंचायत के कुछ मीम...
गरीब हूं गद्दार नहीं
पंचायत सीजन 4 में जब विनोद प्रधान जी के यहां भोज खाने गए हैं, वहां मंजू देवी विनोद से कहती हैं तुम हमारी पार्टी में आ जाओ, तभी विनोद जवाब देते हैं- मैं गरीब हूं गद्दार नहीं, इसपर बहुत सारे मीम बनाए जा रहे हैं
गजब बेइज्जती है
पंचायत के सबसे पॉपुलर डायलॉग्स में से एक है- 'गजब बेइज्जती है यार.' ये डायलॉग लोगों को इतना पसंद आया कि सोशल मीडिया पर इस पर बने मीम्स की बाढ़ आ गई.
देख रहा है विनोद
'पंचायत' में भूषण खैनी खाते हुए भुटकुन से बोलते हैं- 'देख रहा है ना बिनोद.' ये डायलॉग खूब वायरल हुआ और इसके जमकर मीम्स बने.
कीजिए मीटिंग मीटिंग...खेलिए मीटिंग मीटिंग, अलुआ मीटिंग
फुलेरा के पंचायत भवन में प्रधान और वार्ड मेम्बर्स की मीटिंग चल रही थी तभी बनराकस यानि भूषण आता है और कहता है-कीजिए मीटिंग मीटिंग...खेलिए मीटिंग मीटिंग, अलुआ मीटिंग, ये मीम कुछ ज्यादा ही वायरल हुआ
बस अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा है
सीरीज में अम्मा का किरदार फैंस को खूब पसंद आया था. वहीं उनका डायलॉग 'बस अंदर से मन कुछ अच्छा नहीं लग रहा है', के भी काफी मीम्स बने
चाय पीजिए, दिमाग को शांत कीजिए
'चाय पीजिए, दिमाग को शांत कीजिए'- भूषण का ये डायलॉग चाय लवर्स के लिए तकिया कलाम बन गया और इस पर भी बहुत से मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए.