फाइल फोटो
Emmy Awards 2025 Winners List: लॉस एंजेलिस के प्रतिष्ठित पीकॉक थिएटर में आयोजित 77वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स 2025 इस बार कई मायनों में ऐतिहासिक रहे. शो की मेज़बानी कॉमेडियन नैट बारगेट्ज़ ने की. समारोह की सबसे बड़ी चर्चा नेटफ्लिक्स की लिमिटेड सीरीज़ Adolescence और कॉमेडी सीरीज़ The Studio को लेकर रही.
‘The Studio’ का धमाका
कॉमेडी श्रेणी में The Studio ने इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया. इसने कुल 13 एमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. एक ही सीज़न में इतने अवॉर्ड पाने वाली यह पहली कॉमेडी सीरीज़ बन गई. इस शो को ‘Outstanding Comedy Series’ का खिताब मिला और सेठ रोजन को ‘लीड एक्टर (कॉमेडी सीरीज़)’ का अवॉर्ड मिला. ब्रायन क्रैंस्टन को ‘गेस्ट एक्टर’ (कॉमेडी सीरीज़) के लिए सम्मानित किया गया.
‘Adolescence’ और ओवेन कूपर की उपलब्धि
नेटफ्लिक्स की लिमिटेड/एंथोलॉजी सीरीज़ Adolescence ने आठ एमी अवॉर्ड अपने नाम किए. 15 साल के ओवेन कूपर ने इस शो में अपने अभिनय से सबको चौंका दिया. उन्हें ‘Outstanding Supporting Actor (Limited/Anthology Series/Movie)’ का अवॉर्ड मिला. वे इस श्रेणी में सबसे कम उम्र के विजेता बन गए. इससे पहले 1994 में माइकल ए. गूरजियन ने 23 साल की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था.
अवार्ड लेते समय ओवेन कूपर ने कहा, “सालों पहले जब मैंने ड्रामा क्लासेस लेना शुरू किया था, तब नहीं सोचा था कि अमेरिका आकर एमी अवॉर्ड जीतूंगा. अगर आप सुनें, फोकस करें और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें तो जिंदगी में सब कुछ हासिल कर सकते हैं. तीन साल पहले मैं कुछ नहीं था, आज यहां हूं.” उनकी इस स्पीच पर पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा.
ड्रामा श्रेणी में ‘The Pitt’ और ‘Severance’ को सम्मान
ड्रामा श्रेणी में The Pitt को ‘Outstanding Drama Series’ का अवॉर्ड मिला. इसी शो के लिए नोआ वाइल ने ‘लीड एक्टर (ड्रामा सीरीज़)’ और कैथरीन लानासा ने ‘सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का खिताब जीता. Severance को भी इस बार कई पुरस्कार मिले. इसकी एक्ट्रेस ब्रिट लोअर ने ‘लीड एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज़)’ और ट्रामेल टिलमैन ने ‘सपोर्टिंग एक्टर (ड्रामा सीरीज़)’ का अवॉर्ड जीता. मेरिट वेवर को ‘गेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा सीरीज़)’ के लिए सम्मानित किया गया.