Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

'शादीशुदा मर्दों संग…' कुनिका सदानंद पर भड़के कुमार सानू के बेटे

File

फाइल फोटो

Kunika Sadanand Controversy: 90 के दशक की लोकप्रिय एक्ट्रेस कुनिका सदानंद इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. शो में एंट्री के बाद से ही वह सुर्ख़ियों में हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए थे. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर ऐसा बयान दिया है जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

दरअसल, कुनिका हाल ही में सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने के तौर-तरीकों और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बात की. बातचीत के बीच उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में रेप नहीं होते, ना ही मैं ऐसा मानती हूं. कहीं न कहीं लड़की की तरफ से ही इशारा जाता है. मैंने कभी नहीं सुना कि ऐसी लड़कियों का रेप हुआ है.

 

View this post on Instagram

A post shared by kylie (@kylie.coree)

कुनिका ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर कोई लड़की काम के लिए किसी निर्माता या निर्देशक के पास जाती है और सीधे-सीधे कहती है. ‘सर, मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं, बताइए क्या करना होगा’ तो यह साफ और पेशेवर तरीका है. लेकिन अगर वही लड़की शरमाते हुए या घुमा-फिराकर काम मांगती है तो उसका मतलब कुछ और होता है. उनके मुताबिक इस तरह से काम मांगने के पीछे “दूसरा संकेत” छिपा होता है.

एक्ट्रेस का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही लोगों ने उनकी सोच पर सवाल खड़े किए और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई यूज़र्स ने लिखा कि यह बयान पीड़ित महिलाओं के अनुभव को कम करके देखने जैसा है. इसी बीच कुमार सानू के बेटे जान भी चुप नहीं रह सके. उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए कहा, “उन्होंने जीवन भर यही किया. शादीशुदा मर्दों के साथ… मुंह ज्यादा मत खोलो, बहुत धोतियां खुल जाएंगी फिर.” जान का यह कमेंट साफ़ तौर पर उनकी नाराज़गी दिखाता है.

बता दें कि कुनिका और उनके बेटे अयान पहले ही सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि उनकी मां का कुमार सानू के साथ लिव-इन रिलेशनशिप था, जो काफी टॉक्सिक रहा. जान के कमेंट से यह साफ है कि वह कुनिका और उनके बेटे के पुराने बयानों से खफा हैं और इस बार उन्होंने खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

12 Sep 2025 (Published: 12:21 IST)