फाइल फोटो
Kiku Sharda News: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ से बाहर होते ही कीकू शारदा ने अफवाहों पर सफाई दी कि उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ छोड़ दिया है. शो की ट्रॉफी जीतने से चूक जाने के बाद फैन्स में यह खबर फैल गई थी कि कीकू अब कपिल का शो नहीं करेंगे, लेकिन कॉमेडियन ने साफ कहा कि यह पूरी तरह गलत है.
जूम के साथ बातचीत में कीकू ने कहा, “मुझे कपिल का शो बहुत पसंद है. मैं इसे कभी नहीं छोड़ूंगा. मुझे शो और टीम से बहुत प्यार है. जो जादू स्टेज पर होता है, वो कमाल का होता है। मैं 13 साल से इस शो का हिस्सा हूं और जब तक शो चलता रहेगा, मैं इसका हिस्सा रहूंगा.”
कीकू की बातों से उनके फैन्स को बड़ी राहत मिली. लोग हमेशा उनकी कॉमिक टाइमिंग और कपिल शर्मा के साथ केमिस्ट्री को पसंद करते हैं. उनके 13 साल के लंबे सफर ने उन्हें टीवी की दुनिया में एक जाना-माना चेहरा बना दिया है और उनकी लगन दर्शाती है कि वे मनोरंजन के प्रति कितने समर्पित हैं.
इससे पहले कीकू और कृष्णा अभिषेक के झगड़े को लेकर भी अफवाहें उड़ी थीं. सोशल मीडिया पर उनका फाइट वीडियो वायरल हुआ, जिससे कयास लगाए गए कि दोनों में असली लड़ाई हुई. लेकिन कीकू ने यह स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक प्रैंक था. जब कीकू ‘राइज एंड फॉल’ में गए थे, तब भी कृष्णा ने उनका सपोर्ट किया.
कीकू का यह बयान उनके फैन्स के लिए एक संदेश है कि वे अभी भी अपने पुराने शो और टीम के साथ जुड़े रहेंगे. ‘कपिल शर्मा शो’ और उसके मंच पर कीकू की कॉमिक प्रस्तुति हमेशा दर्शकों का मनोरंजन करती रही है और आगे भी करती रहेंगी.