फाइल फोटो
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव अब राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्मों और म्यूजिक वीडियो से लोगों के दिलों पर राज करने वाले खेसारी अब जनता की सेवा के लिए मैदान में उतर रहे हैं. उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके बताया कि वे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में छपरा विधानसभा सीट से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
फैंस से मांगा आशीर्वाद
खेसारी लाल यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा, “मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं और इस मौके पर आप सभी का साथ, आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा संबल होगा. नामांकन के दिन आइए, अपने बेटे और भाई को आशीर्वाद दीजिए, ताकि हम आपके हक और सम्मान की लड़ाई मजबूती से लड़ सकें.” उन्होंने बताया कि वे 17 अक्टूबर को नामांकन भरने वाले हैं और फैंस से अपील की है कि वे इस दिन बड़ी संख्या में पहुंचकर उनका समर्थन करें.
फिल्मों से राजनीति तक खेसारी का सफर
खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग 6.5 मिलियन से ज्यादा है. लोग न केवल उनकी फिल्मों बल्कि उनके गानों के भी दीवाने हैं. अब जब वे चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं, तो भोजपुरी सिनेमा और राजनीति, दोनों ही जगत में हलचल मच गई है.
खेसारी बोले
खेसारी ने पहले ही साफ कर दिया था कि वे सत्ता की लालसा में राजनीति में नहीं आ रहे, बल्कि “जनता के बेटे” के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहते हैं. उनका कहना है कि वे जनता की आवाज बनना चाहते हैं और बिहार की समस्याओं को उठाना चाहते हैं.
भोजपुरी सितारे और राजनीति
खेसारी से पहले कई भोजपुरी कलाकार राजनीति में आ चुके हैं. मनोज तिवारी और रवि किशन भाजपा से सांसद हैं और दोनों को राजनीति में बड़ी सफलता मिली है. अब सभी की निगाहें खेसारी लाल यादव पर हैं कि क्या वे भी इस पारी में जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं.
छपरा में सिनेमा बनाम सियासत का संगम
छपरा सीट पर इस बार मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है. खेसारी की लोकप्रियता यहां की राजनीति को नया मोड़ दे सकती है. उनकी एंट्री के बाद यह सीट न सिर्फ राजनीतिक बल्कि मनोरंजन जगत की सुर्खियों में भी आ गई है.