Bigg Boss 19 में खुला अमाल मलिक और मालती चाहर का राज, कैमरे पर हुआ एक्सपोज!
बिहार चुनाव: पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच छिड़ी सियासी जंग, मंच से दिया दो टूक जवाब
Liver Health: इन 3 ड्रिंक्स से घटेगा लिवर का फैट, जानिए डॉक्टर की सलाह
Strong Bones: इन आदतों से आपकी हड्डियां हो सकती हैं कमजोर, जानें किन चीजों से रखें दूरी
जिनपिंग की तारीफ के बाद अब ट्रंप की खुली चेतावनी: चीन को अंजाम भुगतना होगा
अचानक क्यों बोले एलन मस्क: “मैं कभी आत्महत्या नहीं करूंगा”, एलियन्स को लेकर बड़ा खुलासा
BBDS App Download
× Bindass Bol Home About News Contact Search

कपिल शर्मा के कैफे पर फिर से फायरिंग, सलमान खान से रिश्ते की वजह से हुआ हमला

File

फाइल फोटो

Kapil Sharma: कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित रेस्टोरेंट कैप्स कैफे पर हाल ही में दूसरी बार फायरिंग की गई है. यह घटना 10 जुलाई को हुई पहली फायरिंग के कुछ समय बाद हुई है. इससे पहले जब पहली बार फायरिंग हुई थी, तो कपिल ने इसे एक बड़ी चिंता बताया था, लेकिन अब यह नया हमला और भी चिंताजनक है. यह हमला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग द्वारा किया गया था. इस हमले के पीछे सलमान खान से कपिल शर्मा के रिश्ते को लेकर गैंग का गुस्सा बताया जा रहा है.

फायरिंग क्यों की गई?
गैंगस्टर हैरी बॉक्सर ने एक ऑडियो क्लिप में यह दावा किया कि कपिल शर्मा ने अपने शो में सलमान खान को बुलाया था. इस बात को लेकर बिश्नोई गैंग को गुस्सा था. इस गुस्से का बदला लेने के लिए उन्होंने कपिल के रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर दी. हैरी बॉक्सर ने धमकी दी कि, "जो सलमान खान के साथ काम करेगा, वो मरेगा." उसके बाद उन्होंने पूरे फिल्म इंडस्ट्री को भी चेतावनी दी कि अगर किसी ने सलमान के साथ काम किया, तो वह अपने आप को खतरे में डालेगा. उन्होंने यह भी कहा कि अब भविष्य में डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, और कलाकारों को कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, सीधी गोली चलेगी. उनका कहना था कि "हम मुंबई का माहौल इतना खराब कर देंगे कि कोई भी सोचेगा भी नहीं."

कपिल और सलमान की दुश्मनी
लॉरेंस बिश्नोई गैंग और सलमान खान के बीच यह दुश्मनी बहुत पुरानी है. यह दुश्मनी काले हिरण के शिकार मामले से शुरू हुई थी. सलमान खान पर कई बार हमले की कोशिश की गई है और उनके घर पर भी फायरिंग हो चुकी है. इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बिश्नोई गैंग की डिमांड है कि सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में उनके समाज से माफी मांगें, तभी उनका गुस्सा शांत होगा.

सलमान का रिएक्शन
सलमान खान ने इन धमकियों के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनकी उम्र जितनी तय है, वह उतनी ही जीतेंगे. सलमान ने कहा कि यह सब भगवान और अल्लाह के हाथ में है, जो होगा, वही होगा. उन्होंने कहा कि इन धमकियों से उनका काम प्रभावित नहीं होने वाला. सलमान अब बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं और उनकी सुरक्षा को कड़ी कर दिया गया है.

फायरिंग की दूसरी घटना
कैप्स कैफे पर दूसरी बार फायरिंग हुई थी जब कैफे बंद था, इसलिए इस बार कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने फायरिंग की जगह से छह गोलियों के निशान और टूटे हुए कांच के टुकड़े पाए हैं. इससे पहले, जब पहली बार फायरिंग हुई थी, तो यह मामला खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लड्डी से जुड़ा हुआ था. यह दोनों घटनाएं एक ही गैंग से जुड़ी हुई प्रतीत हो रही हैं, और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

पुलिस की जांच और सुरक्षा बढ़ी
इस समय पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. वह कैफे अब पूरी तरह से सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय सुरक्षा बलों की मदद ले रहे हैं. साथ ही, कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी ने इस मामले में खुलकर अपनी चिंता जताई है, लेकिन उनका मानना है कि इस तरह की धमकियों का जवाब केवल एकता और शांति से दिया जा सकता है.

कपिल का संदेश
कपिल शर्मा ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "हिंसा के खिलाफ हम सब एक साथ खड़े हैं." उन्होंने इस मामले में सभी को धैर्य बनाए रखने और शांतिपूर्वक इस समस्या का समाधान ढूंढने की अपील की. कपिल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से घबराने की बजाय हमें और मजबूत बनकर इसका मुकाबला करना होगा.

Bindass Bol Dil Se

Written by: Taushif

08 Aug 2025 (Published: 07:03 IST)